असम के टीएमसी अध्यक्ष ने दिया त्यागपत्र, लगाया गंभीर आरोप
बांग्लादेश बॉर्डर से अशोक झा : तृणमूल कांग्रेस को असम में बड़ा झटका लगा है। यहां पार्टी अध्यक्ष रिपुन बोरा ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नाम लिखा है। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके प्रयासों के बावजूद उन्हें ममता बनर्जी और खुद अभिषेक बनर्जी से मिलने का मौका नहीं दिया गया। रिपुन बोरा ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि असम में टीएमसी की बहुत संभावनाएं हैं। हालांकि, कई बार-बार सामने आने वाले मुद्दों ने हमारी प्रगति में बाधा डाली है। जिसमें टीएमसी को पश्चिम बंगाल की एक क्षेत्रीय पार्टी के रूप में देखना भी शामिल है। इस धारणा का मुकाबला करने के लिए हमने कई सुझाव दिए हैं। जैसे कि राष्ट्रीय स्तर पर एक असमिया नेता की आवश्यकता, टॉलीगंज में भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका के निवास को एक विरासत स्थल घोषित करना और कूचबिहार में मधुपुर सत्र को एक सांस्कृतिक केंद्र में बदलना, लेकिन इन पर कोई काम नहीं किया गया। मैं असफल रहा :इन चिंताओं को दूर करने के लिए पिछले डेढ़ साल से आपसे और हमारी मुख्यमंत्री ममता दीदी से मिलने का समय लेने के मेरे लगातार प्रयासों के बावजूद, मैं असफल रहा हूं। उन्होंने कहा कि वह दो साल से अधिक समय तक टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं और इस दौरान उन्होंने राज्य भर के लोगों के साथ व्यापक स्तर पर संवाद स्थापित किया है।