स्वीकृति से अधिक भुगतान करने पर आठ बीडीओ को नोटिस जारी
स्वीकृति से अधिक भुगतान करने पर आठ बीडीओ को नोटिस जारी
उप्र बस्ती मनरेगा से सामाग्री मद में स्वीकृति से 3.80 लाख रुपये अधिक की धनराशि का भुगतान आठ ब्लॉकों में कर दिया गया। यह धनराशि दूसरे ब्लॉक के हिस्से की थी। इस कारण शेष छह ब्लॉकों में सामग्री मद में भुगतान नहीं हो पाया और प्रधानों में असंतोष की स्थिति बन गई। जिसको लेकर उपायुक्त श्रम रोजगार संजय शर्मा ने आठ खंड विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नोटिस में डीसी मनरेगा संजय शर्मा ने कहा कि ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश ने 28 अगस्त को लिखे पत्र में कहा कि सामग्री मद में भुगतान किया जाना है। आयुक्त ने निर्देश दिया था कि मनरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में सामग्री मद में लम्बित भुगतान के सापेक्ष केवल 37 प्रतिशत धनराशि का आवंटन किया जा रहा है। इसका भुगतान पुराने बिल के अनुसार मेरिट के आधार पर करें। भुगतान 29 अगस्त को करना था। 29 अगस्त 2024 में दिन के 10.16 बजे राज्य स्तर से उपलब्ध कराए गए धन से सामग्री मद का भुगतान शुरू हुआ।
जिले के आठ ब्लॉकों के बीडीओ हर्रैया सुशील कुमार पांडेय, सांऊघाट मनोज कुमार, बनकटी भवानी प्रसाद शुक्ल, सल्टौआ में अनिल कुमार यादव, परसुरामपुर में विनोद कुमार सिंह, रुधौली में विनय कुमार द्विवेदी, कप्तानगंज प्रवीण कुमार और गौर के कृष्ण कुमार सिंह ने आयुक्त ग्राम्य विकास के आदेश की अवहेलना करते हुए 37 प्रतिशत सीमा से अधिक का भुगतान कर दिया।
आठो ब्लॉकों में यह धनराशि 390 लाख रुपया है। आठ ब्लॉक में अधिक भुगतान होने से अन्य छह ब्लॉकों में अनुमन्य सीमा के तहत भुगतान नहीं हो सका। इस कारण इन छह ब्लॉकों में असामान्य स्थिति उत्पन्न हो गई है। इन आठो बीडीओ को लिखे पत्र में डीसी मनरेगा ने कहा कि स्पष्ट करें कि किन परिस्थिति में अनुमन्य सीमा से अधिक भुगतान किया गया। साथ इस कृत्य के लिए आपके विरूद्ध कार्रवाई के लिए क्यों ने सक्षम स्तर पर संस्तुति भेजी जाए। इसका स्पष्टीकरण दें।
नोटिस में डीसी मनरेगा संजय शर्मा ने कहा कि ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश ने 28 अगस्त को लिखे पत्र में कहा कि सामग्री मद में भुगतान किया जाना है। आयुक्त ने निर्देश दिया था कि मनरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में सामग्री मद में लम्बित भुगतान के सापेक्ष केवल 37 प्रतिशत धनराशि का आवंटन किया जा रहा है। इसका भुगतान पुराने बिल के अनुसार मेरिट के आधार पर करें। भुगतान 29 अगस्त को करना था। 29 अगस्त 2024 में दिन के 10.16 बजे राज्य स्तर से उपलब्ध कराए गए धन से सामग्री मद का भुगतान शुरू हुआ।
जिले के आठ ब्लॉकों के बीडीओ हर्रैया सुशील कुमार पांडेय, सांऊघाट मनोज कुमार, बनकटी भवानी प्रसाद शुक्ल, सल्टौआ में अनिल कुमार यादव, परसुरामपुर में विनोद कुमार सिंह, रुधौली में विनय कुमार द्विवेदी, कप्तानगंज प्रवीण कुमार और गौर के कृष्ण कुमार सिंह ने आयुक्त ग्राम्य विकास के आदेश की अवहेलना करते हुए 37 प्रतिशत सीमा से अधिक का भुगतान कर दिया।
आठो ब्लॉकों में यह धनराशि 390 लाख रुपया है। आठ ब्लॉक में अधिक भुगतान होने से अन्य छह ब्लॉकों में अनुमन्य सीमा के तहत भुगतान नहीं हो सका। इस कारण इन छह ब्लॉकों में असामान्य स्थिति उत्पन्न हो गई है। इन आठो बीडीओ को लिखे पत्र में डीसी मनरेगा ने कहा कि स्पष्ट करें कि किन परिस्थिति में अनुमन्य सीमा से अधिक भुगतान किया गया। साथ इस कृत्य के लिए आपके विरूद्ध कार्रवाई के लिए क्यों ने सक्षम स्तर पर संस्तुति भेजी जाए। इसका स्पष्टीकरण दें।
हर्रैया ब्लॉक में 11.57 लाख, सांऊघाट में 8.62, बनकटी में 3.24, सल्टौआ में 18.90, परसुरामपुर में 243.84 लाख, रुधौली में 20.87, कप्तानगंज में 34.82 और गौर में 47.73 लाख रुपये अनुमन्य सीमा से अधिक भुगतान किया गया है। इस कारण बस्ती सदर, कप्तानगंज, दुबौलिया, कुदरहा, बहादुरपुर में अनुमन्य सीमा के तहत मनरेगा सामग्री मद का भुगतान नहीं हो पाया।