शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज में ड्रेस कोड लागू
शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज में ड्रेस कोड लागू
उप्र बस्ती शहर के शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज में एक सितंबर से विद्यार्थी ड्रेसकोड में नजर आएंगे। छात्रों के लिए वालजी सरफरोश रंग की शर्ट और कॉफी रंग का पैंट निर्धारित किया गया है। जबकि छात्राओं के लिए वालजी सरफरोश रंग की कुर्ती, कॉफी रंग का सलवार और वेस्ट कोट निर्धारित किया गया है। काले रंग के जूते और सफेद मोजे सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य होंगे।
शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज जिले का सबसे पुराना महाविद्यालय है। इसकी स्थापना समाजसेवी शिवहर्ष उपाध्याय ने 1959 में किया था। 1972 से महाविद्यालय में शैक्षिक कार्य शुरु हुए। महाविद्यालय के पुराने शिक्षक व कर्मचारी बताते हैं कि कई बार ड्रेस कोड लागू करने का प्रयास किया गया लेकिन छात्रसंघ के विरोध के कारण यह कभी धरातल पर नहीं उतर पाया। अक्तूबर 2020 में महाविद्यालय में स्थायी प्राचार्य के रुप में प्रो. रीना पाठक की नियुक्ति हुई। इसके बाद बदलाव की कवायद शुरु हुई। प्राचार्य प्रो. रीना बताती हैं कि ड्रेसकोड महाविद्यालय के अनुशासन को बनाए रखने में मदद करेगा। ड्रेस की मदद से परिसर में घूमने वाले बाहरी लोगों की पहचान आसानी कर उन्हें बाहर निकाला जाएगा। एक सितंबर से कड़ाई से इसका पालन कराया जाएगा।