चोरी के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी के साथ सोने के आभूषण बरामद
अशोक झा, सिलीगुड़ी: चोरी के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी के साथ सोने के आभूषण बरामद कर पुलिस ने अपनी सूझबूझ का परिचय दिया है।
घटना जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी थाना क्षेत्र की है, जिला पुलिस अधीक्षक उमेश खंडवाले ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शनिवार को जब मैनागुड़ी निवासी परितोष दास ने अपने घर की अलमारी खोली तो देखा कि अलमारी में रखे सोने के आभूषण गायब थे, जिसके बाद उन्होंने मैनागुड़ी पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने तुरंत घटना की जांच शुरू कर दी। इस घटना में सबसे पहले शिकायतकर्ता के घर की नौकरानी को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई, नौकरानी दीपाली दास ने स्वीकार किया कि उसने अपने पति कृष्णा दास के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है, जिसके बाद जांच टीम ने तेजी से दिलापी दास के घर की तलाशी शुरू की और बरामद किया। वहां से सोने के आभूषण को बरामद किया। इस घटना में पुलिस महज चौबीस घंटे के अंदर लूटे गए आभूषण और अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही।
गिरफ्तार दीपाली सरकार और कृष्णा दास पर जिला अदालत ने कुछ धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं। इस घटना के बाद यह भी बात सामने आई है की अब नौकरानी के भरोसे घर को खाली छोड़ देना कितना घातक होता है। इस बात को सभी लोगों को जानना चाहिए। पुलिस का मानना है की अगर आप घर में नौकर या नौकरानी रखते है तो उसका वेरिफिकेशन जरूर करवा लेना चाहिए।