भदोही के सपा विधायक के घर से किशोरी बरामद

भदोही विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। विधायक जाहिद बेग के आवास से श्रम प्रवर्तन विभाग और पुलिस की टीम ने बाल श्रम के आरोप में एक किशोरी को बरामद किया है।

बीते सोमवार को विधायक के आवास के एक कमरे में घरेलू कार्य करने वाली 17 साल की लड़की का फंदे से लटकता शव मिला था। इसकी जांच के क्रम में प्रशासन की टीम ने विधायक के आवास से घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली 16 साल की लड़की को बरामद किया। किशोरी लंबे समय से विधायक के यहां घरेलू कार्य कर रही थी। मेडिकल कराने के बाद उसे बाल कल्‍याण समिति के समक्ष पेश किया गया। समिति को प्रशासन की रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट के आधार पर मामले में कदम उठाया जाएगा। प्रशासन की टीम बाल श्रम को लेकर विभिन्‍न बिंदुओं पर जांच में जुटी है।

Back to top button