अवैध संबंध के संदेह में दो लोगो ने मिलकर की राजू का हत्या
अवैध संबंध के संदेह में दो लोगो ने मिलकर की राजू का हत्या
उप्र बस्ती जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के नाऊडाड़ रानी खीरीघाट मिश्रौलिया स्थित देशी शराब की दुकान के पास ईंट से सिर कूंचकर भट्टा मजदूर की हत्या का खुलासा रविवार को कोतवाली व स्वॉट की संयुक्त टीम ने कर दिया। पुलिस के अनुसार अवैध संबंध के कारण हत्या को दो लोगों ने मिलकर अंजाम दिया गया। दोनों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त खून से सना ईंट भी बरामद कर लिया गया है। कोतवाल शशांक शेखर राय ने बताया कि चौकीदार की तहरीर पर हत्या का मुकदमा आठ अप्रैल को दर्ज किया गया था। मृतक की शिनाख्त राजू (35) के रूप में हुई थी, जो गदहाखोर स्थित ईंट-भट्टे पर काम करता था। राजू पिछले दो दशक से झारखंड के गुमला निवासी ठेकेदार समता के साथ ही रह रहा था। छानबीन में सामने आया कि राजू का चाल-चलन ठीक नहीं था। ईंट-भट्टे पर काम करने वाले अन्य मजदूरों के बारे में जानकारी जुटाने पर पता चला कि मजदूर सुमई उरांव निवासी टिगरिया थाना सेनहा जनपद लोहरगा प्रांत झारखंड की घटना के दिन से ही लापता है। शक के आधार पर पुलिस ने उसे ट्रेस कर पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी सुमई उरांव ने बताया कि उसकी पत्नी अनिता से राजू का अवैध संबंध था। इस बात की उसे जानकारी हो गई थी। चार अप्रैल को राजू और अपनी पत्नी को एक साथ देख लिया था। उसी दिन से उसने राजू को ठिकाने लगाने की ठान ली थी। पुलिस के मुताबिक पांच अप्रैल की शाम राजू शराब के नशे में खीरीघाट मिश्रौलिया स्थित शराब की दुकान के पास पड़ा था। तब सोमई और कुंवर पन्ना वहां पहुंच गए। दोनों अपने साथ उसे रामचंद्र चौधरी के मकान के पीछे ले गए। यहां सुमई ने ईंट से राजू का सिर कूंचकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद ईंट को वहीं झाड़ी में फेंक दिया। राजू की लाश वहीं छोड़कर दोनों भाग गए थे। पुलिस ने सोमई व कुंवर पन्ना को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त खून से सना ईंट भी बरामद कर लिया है।
हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशांक शेखर राय, स्वॉट प्रभारी उमाशंकर त्रिपाठी, एसआई परमहंस, जयविन्द यादव, हेड कांस्टेबल अमरजीत सिंह, विनोद यादव, कांस्टेबल शिवचरन चौहान, विकास यादव, स्वॉट के सिपाही धर्मेन्द्र कुमार, रमेश कुमार, अरविन्द यादव व किशन सिंह शामिल रहे।