शिकोहाबाद में पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट 5 की मौत,11 घायल
फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा में सोमवार रात में एकपटाखे के गोदाम मेंआग लगने से हुए भीषण विस्फोट मेंपांच लोगों की मौत हो चुकी है और 11 घायल है जिसमें कई की हालत गंभीर हैएक दर्जन मकान रह गए हैं जबकि बड़ी संख्या में अन्य मकानों को भी क्षति पहुंची है।पीडित परिवार के लोगो ने जिला प्रशासन सेआर्थिक सहायता की मांग की जा रही है
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा में भूरा खान नामक व्यक्ति का किराए के मकानमे पटाखो का गोदाम है। सोमवार रात में अचानक गोदाम में भीषण विस्फोट हुआ विस्फोट इतना भयंकर था कि आसपास के लोगों को लगा कोई बम फटा है। विस्फोट के साथीगोदाम के आसपास केकई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। जिनके मलबे मेंकई लोग दब गए। विस्फोट की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना पुलिस सी औ सहित फायर ब्रिगेड की टीमजिलाधिकारी रमेश रंजन पुलिस अधीक्षकसौरभ दीक्षित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए ।राहत कार्य के बाद मालवे के अंदर सेनिकल गए घायल लोगों को जिला अस्पताल और शिकोहाबाद के अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे मे मीरा देवी 52 वर्ष और उनके बेटे अमन 20 वर्ष तथा गौतम 18 वर्ष और पड़ोसी धर्मेंद्र के 4 वर्ष की बेटी इच्छा और 2 वर्ष का बेटा अभिनव की मौत हो चुकी है। थाना प्रभारी शिकोहाबाद प्रदीप कुमारने जानकारी दी है मंगलवार को एक अन्य घायल की मौत के बाद मृतकों की संख्या 5 हो गई है वारह मकान जमीदोज हो गए हैं बड़ी संख्या में अन्य मकानों को क्षति पहुंची है जिनमें दरारें पड़ गई हैं। वही पीड़ित परिवारों के परिजनों द्वारा शासन प्रशासन से आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के सामने प्रदर्शन किया गया है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों को समझा कर उनकी बात शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।