1998 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज वर्मा होंगे कोलकोता पुलिस कमिश्नर

अशोक झा, कोलकोता: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने मंगलवार को मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता पुलिस का नया कमिश्नर नियुक्त किया। सोमवार को प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोयल को कोलकाता पुलिस आयुक्त (CP) के पद से हटाने के अपने फैसले की घोषणा की।1998 बैच के अधिकारी मनोज कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) के पद पर कार्यरत थे। इस पोस्ट पर उन्हें इस साल जनवरी में नियुक्त किया गया था। उन्होंने जावेद शमीम की जगह ली थी। उनको भी कोलकाता पुलिस आयुक्त पद के लिए सबसे आगे देखा जा रहा था। शमीम को अब वर्मा की जगह मिल जाएगी। इन्हें भी मिली नई जिम्मेदारी: गोयल के अलावा दो वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों को भी बदला गया था। इनमें डीएमई और डीएचएस का नाम शामिल है। सरकार के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, डॉ स्वपन सोरेन को नया डीएचएस नियुक्त किया गया है। यह डॉ देबाशीष हलदर की जगह लेंगे। वर्तमान डीएमई डॉ कौस्तव नायक को ट्रांसफर कर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान का निदेशक नियुक्त किया गया है। इस आदेश में यह भी कहा गया कि कि नए डीएमई की नियुक्ति बाद में की जाएगी।डॉक्टरों गोयल को हटाने के लिए मुखर हुए: पिछले हफ्ते सीबीआई द्वारा आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के एसएचओ अभिजीत मंडल को गिरफ्तार करने और सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाने के बाद डॉक्टर गोयल को हटाने के लिए और भी मुखर हो गए थे। इससे डॉक्टरों के इस दावे को बल मिला कि कोलकाता पुलिस ने मामले को ठीक से नहीं संभाला और मामले को दबाने की कोशिश की गई। मंगलवार को 39वें दिन आंदोलन करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उनकी मांगों को मानना एक बड़ी जीत है, लेकिन आंदोलन वापस लेने पर आखिरी फैसला तभी लिया जाएगा जब राज्य सरकार अपनी घोषणाओं को सही भावना से लागू करेगी।

Back to top button