कैबिनेट मंत्री पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कैबिनेट मंत्री पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
उप्र संतकबीरनगर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने मंगलवार को बंगला ताल के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके पूर्व पुलिस पांच आरोपियों को जेल भेज चुकी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कठार गांव निवासी हरिराम निषाद की बेटी की 21 अप्रैल 2024 को शादी थी। वहां देर रात मंत्री डॉक्टर संजय निषाद अपने कुछ समर्थकों के साथ पहुंच गए। उसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने मगहर से हरपुर-बुदहट जाने वाले मार्ग के जनपद की सीमा में निर्माण कार्य न होने का मुद्दा उठा दिया। ग्रामीणों ने इसके लिए मंत्री के बेटे पूर्व सांसद प्रवीण निषाद पर टिप्पणी कर दी। उसी बात को लेकर कहासुनी हुई और बाद में मंत्री के समर्थक और ग्रामीण भिड़ गए थे। मारपीट की घटना में मंत्री घायल हो गए थे। मंत्री के पीएसओ विनोद कुमार यादव ने मोहम्मदपुर कठार निवासी राधेश्याम, जयप्रकाश, दुर्विजय, पीएसी के सिपाही अभिषेक यादव, सुरेंद्र यादव, गजेंद्र यादव, सुभाष यादव और कुछ अज्ञात पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नामजद आरोपी दुर्विजय, सुभाष, गजेंद्र और सुरेंद्र को 22 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि आरोपी राधेश्याम यादव को 25 अप्रैल 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कोतवाल सतीश सिंह ने बताया कि मंत्री पर हुए हमले के मामले में सूचना के आधार पर मंगलवार को बंगला ताल के पास से आरोपी जयप्रकाश यादव उर्फ कवि निवासी मोहम्मदपुर कठार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।