मेडिकल कॉलेज के बाथरूम में महिला का मिला शव मचा हड़कंप
मेडिकल कॉलेज के बाथरूम में महिला का मिला शव मचा हड़कंप
उप्र बस्ती जिले में महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज से संबद्ध ओपेक चिकित्सालय कैली में बृहस्पतिवार की शाम को एक महिला मरीज का शव बाथरूम में मिलने से सनसनी फैल गई। चीख-पुकार के बाद सूचना पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन और सोनूपार चौकी की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया है।
पुलिस के अनुसार सोनहा थानाक्षेत्र के भानपुर बाबू गांव की आराधना (35) कैली अस्पताल के महिला सर्जिकल वार्ड में बृहस्पतिवार दोपहर 1.08 बजे भर्ती हुई थी। परिजनों के अनुसार आराधना के पेट में दर्द होने पर उसे लखनऊ ले गए थे। चिकित्सक की सलाह पर वहां उलझी आंत का ऑपरेशन कराया गया था। परिजन सोमवार को आराधना को लेकर घर चले आए थे। गुरुवार दोपहर में पेट में पुन दर्द शुरू हुआ तो घरवाले मेडिकल कॉलेज कैली में एक बजे भर्ती कराया। चिकित्सक ने उपचार शुरू कर दिया। शाम 5.45 बजे के करीब आराधना को उसकी मां सुशीला देवी और एक अन्य तीमारदार ने बाथरूम में सहारा देकर पहुंचाया। काफी देर होने पर आराधना जब बाथरूम से नहीं निकली तो मां घबरा गई। भाई और मां अंदर गए तो आराधना का शव देखकर चिल्ला उठे। आराधना के गले में जूते का फीता बंधा हुआ था। बाथरूम में एक प्लास्टिक की बाल्टी उल्टी पड़ी हुई थी। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने चाकू की मदद से फीता काटर शव बाहर निकाले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत्यु घोषित किया।
मौके पर पहुंचे प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार ने आराधना की बीएचटी कब्जे में लेकर सुरक्षित किया। पुलिस भी परिजनों और वार्ड के कर्मियों से पूछताछ करने में जुटी रही। प्रारंभिक जांच में पुलिस आत्महत्या मानकर छानबीन कर रही है। फोरंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए।
सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर-तीन के बेड संख्या-छह पर भर्ती महिला मरीज का शव मिला है। शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया गया है।