नोएडा में चल रही नकली घी बनाने की डेयरी पर विभाग ने की छापेमारी
नोएडा। नवरात्रि को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ छापामारी की। टीम ने नोएडा में चल रही नकली देसी घी बनाने की डेयरी पर छापेमारी करते हुए 60 किलो मिलावटी घी और 10 किलो पनीर नष्ट किया। सहायक खाद्य आयुक्त दो सर्वेश मिश्रा ने बताया कि नवरात्र को लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह तथा अमर बहादुर सरोज की टीम ने सेक्टर 49 नोएडा बरौला मार्केट में एक-दो दिन पहले ही संचालित होने वाली नेशनल डेयरी पर छापेमारी की। डेयरी संचालक बुलंदशहर निवासी मोहम्मद आलिम नवरात्रि के चलते 700 रुपये प्रति किलोग्राम के दर पर 1 किलोग्राम घी पर 1 किलोग्राम घी एवं 250 ग्राम पनीर फ्री देने का ऑफर दे रहा था। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मिलने पर छापेमारी करते हुए लगभग 60 किलोग्राम मिलावटी घी व 10 किलो पनीर बरामद किया गया। पनीर व घी का नमूना लेने के बाद अवशेष घी को सीज कर दिया गया। पनीर को नष्ट कर दिया गया। इसी टीम द्वारा सेक्टर 122 नोएडा स्थित सचिन कुमार जैन के प्रतिष्ठान से कुट्टू का आटा एवं गाय का घी का नमूना लिया गया। जबकि, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय बहादुर पटेल एवं मुकेश कुमार की टीम द्वारा सेक्टर 62 नोएडा आदर्श सब्जी मंडी स्थित करन जनरल स्टोर से कुट्टू के आटे का नमूना लिया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह एवं विशाल गुप्ता की टीम ने स्वर्ण नगरी स्थित रिलायंस स्टोर से मूंगफली दाना व साबूदाना का नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल 7 नमूने लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे है।