जमीन पर कब्जा करने की नीयत से धर्मस्थल निर्माण को लेकर विवाद पहुंची पुलिस

जमीन पर कब्जा करने की नीयत से धर्मस्थल निर्माण को लेकर विवाद पहुंची पुलिस

उप्र बस्ती जिले के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के महराजगंज तेलियाडीह में कस्बे में घनी आबादी के बीच धर्मस्थल निर्माण होने को लेकर एक समुदाय के लोग उग्र हो गए। जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर जा पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अब कोई निर्माण नहीं होगा।

 

मामला कप्तानगंज थाने के तेलियाडीह महराजगंज कस्बे का है, जहां एक व्यक्ति द्वारा घर के पीछे धर्मस्थल निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। जिसकी सूचना कस्बे में हुई तो लोगों ने घनी आबादी के बीच धर्मस्थल निर्माण को रोकने का प्रयास किया। बताया जाता है कि उसका स्थान पर 2008 में भी इसका निर्माण होने का प्रयास हुआ था लेकिन विरोध के बाद रुक गया था। सोमवार को धर्मस्थल बनने की सूचना पर दूसरे समुदाय के लोग विरोध पर उतर आए। विवादित जमीन पर हो रहे निर्माण को गिरा दिया। उसके बाद नारेबाजी करने लगे। जिसकी सूचना महाराजगंज चौकी पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर जा पहुंची। जहां काफी संख्या में कस्बे के लोग मौजूद थे। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर किनारे कराया। मौके पर प्रभारी थानेदार इंस्पेक्टर राजेश विश्वकर्मा भी पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जब तक सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं आएंगे तब तक कोई निर्माण कार्य नहीं होगा।
सीओ कलवारी प्रदीप तिवारी ने बताया कि पुलिस मौके पर है। मामले की जांच की जा रही है,

Back to top button