मुंबई की महिला व तीन बच्चों की हत्या में दो को फांसी की सजा

महाराष्ट्र के थाने से लाकर बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर एक महिला व तीन बच्चों का किया गया था मर्डर

बहराइच: महाराष्ट्र के थाने से लाकर एक महिला व उसके तीन बच्चों के मर्डर के हत्यारोपितों को अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम पवन कुमार शर्मा ने दोष सिद्ध पाए जाने पर दो को फांसी की सजा सुनाई है, एक हत्यारोपित के मुकदमें की सुनवाई बाल न्यायालय में चल रही है। फखरपुर थाना पुलिस को 11 व 12 सितम्बर 2021 को अलग-अलग स्थानों से एक महिला व उसके तीन बच्चों के गला रेत हत्या के शव बरामद हुए थे। सात दिन बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए थाना क्षेत्र के तेलियनपुरवा गांव निवासी ननकू, सलमान व दानिश को गिरफ्तार किया था। जांच के बाद पुलिस ने न्यायालय में 21 अक्टूबर 2021 को आरोप पत्र दाखिल किया, दोनों पक्षों के विद्वान अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने के बाद न्यायालय ने हत्यारोपितों को दोष सिद्ध करार देते हुए ननकू व सलमान को फांसी की सजा सुनाई जबकि एक अन्य के मुकदमें की सुनवाई बाल न्यायालय में चल रही है।
ननकू ने रची थी हत्या की साजिश
बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के तेलियनपुरवा गांव निवासी ननकू पुत्र मुबारक अली महाराष्ट्र के थाने जिले के दिवा में एक इडली डोसा की दुकान पर काम करता था। यही पर ननकू की मुलाकात थाने जिले के थाना मुम्ब्रा मुमरा देवीए आर्केड दिवा ईस्ट की रहने वाली मैरी काशी कत्रायन (35) से हुई। मैरी पति से अलग अपने पिता व भाई के साथ रहती थी। ननकू व मैरी के बाद में संबंध बन गए। तकरीबन चार महीने पहले मैरी ने अपना मकान बेचकर लाखों रुपये ननकू को दे दिए थे, इसके बाद मैरी ननकू पर शादी करने का दबाव बनाने लगी। पहले से ही शादी शुदा ननकू परेशान हो गया। उसकी नीयत रुपये को लेकर भी खराब हो गई। तभी उसने मैरी व उसके तीनों बच्चों रजाती (8), जोसेफ (6), व सौंदर्या (5) को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार कर अपने गांव के रहने वाले सलमान खान व दानिश खान को रुपये में बराबर हिस्सा देने की बात कहकर शामिल कर लिया। नौ सितंबर 2021 को ट्रेन से मुंबई से चलकर लखनऊ होते हुए ननकू मैरी व तीनों बच्चो को लेकर 10 सितंबर को फखरपुर पहुंच गया। ननकू, सलमान व दानिश ने चाकू से सभी का गला रेतकर मर्डर करने के बाद शवों को अलग अलग जगहों पर खेतों में फेंककर तीनों हत्यारोपी मुम्बई भाग गए।

पुलिस को दो दिनों में मिले थे चार शव
11 सितम्बर 2021 को फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर गांव के बसंतापुरवा में सड़क किनारे सुबह धान के खेत से एक लड़के व एक लड़की का गला रेता शव बरामद हुआ था जबकि 12 सितम्बर को माधवपुर.मलूकपुर गांव के बॉर्डर में एक महिला व एक बच्चे का शव गन्ने के खेत से मिलने के बाद सनसनी फैल गई। महिला का सिर धड़ से कुछ दूर मिला था, शव बरामद होने के सात दिन बाद पुलिस ने तीनों हत्योरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी।

Back to top button