बेटा पढ़ाओ बेटी बचाओ के प्रति जागरूकता रैली 29 को

बेटा पढ़ाओ बेटी बचाओ के प्रति जागरूकता रैली 29 को
– लायंस और लियो क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सम्राट की अनोखी पहल
– अपने बेटों को दूसरों की बेटियों का सम्मान करना सिखाएं!
अशोक झा, सिलीगुड़ी: अबतक आपने पढ़ा और सुना होगा बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओ लेकिन लायंस और लियो क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सम्राट की ओर से अनोखी पहल कर समाज को जागरूक करने का निर्णय लिया गया है। बेटा पढ़ाओ बेटी बचाओ के प्रति जागरूकता रैली 29 रविवार को निकाली जाएगी। यह रैली बाघाजतिन पार्क से सुबह 7 बजे निकलेंगी। आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब।में आज लायंस और लियो क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सम्राट के दीपक अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल , मुकेश देवरिया, सिद्धि अग्रवाल, आयन चटर्जी, भूमि अग्रवाल, दिया अग्रवाल, आकृति अग्रवाल और आंचल अग्रवाल ने कहा की पिछले कुछ दिनों में प्रतिक्रियाओं और प्रतिक्रियाओं में भारी उछाल देखा गया है क्योंकि भारत ने अपनी एक और महिला को उन बदमाशों के हाथों खो दिया, जिनका मानना ​​था कि किसी महिला द्वारा साहस दिखाने के लिए बलात्कार और मृत्यु सबसे अच्छी सजा है। घरों से लेकर संस्थानों और बोर्डरूम तक उत्पीड़न और बदमाशी ने डिजिटल दुनिया में भी अपना रास्ता खोज लिया है। आज की युवा लड़कियों या महिलाओं के लिए अब ‘सुरक्षित स्थान’ नाम की कोई चीज़ नहीं रह गई है। व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और ऐसे अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर कई तरह की टिप्पणियाँ और सुझाव आते हैं जो मज़ाक, हल्के-फुल्के बयान और अनादर के बीच की महीन रेखा को पार कर जाते हैं और फिर बहुत कुछ दोस्ती और ‘दोस्तों में तो चलता ही है’ की आड़ में टाल दिया जाता है। यह आवाज़ उठाने का समय है-नहीं चलता ही। जहां मेरे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक जीवंत भारत की नींव रख रहे हैं, जहां महिलाएं कर्तव्य , करुणा और कामयाबी के मार्ग पर गर्व से चल रही हैं। वहीं मेरे कुछ साथी नागरिक मानवीय होना भूल गए हैं।शायद अब समय आ गया है कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की जगह ‘बेटा पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ की नीति अपनाई जाए । जब ​​तक युवाओं और पुरुषों को महिलाओं और लड़कियों का सम्मान करना नहीं सिखाया जाएगा, तब तक हमारा देश समृद्ध नहीं हो पाएगा। इसे हम अपने परिवार और संस्था से शुरू कर समाज के सभी वर्ग के लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड़ने का आह्वान करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथिपीआईडी ​​लायन जी.एस. होरा (एलसीआईएफ कोषाध्यक्ष एवं ट्रस्टी) अतिथियों के साथ लायन सुरेश अग्रवाल लायन पंकज मस्कारा आदि शामिल होंगे।

Back to top button