हाईवे पर खड़े ट्रक से 12 लाख का सौंदर्य प्रसाधन का सामान चोरी
हाईवे पर खड़े ट्रक से 12 लाख का सौंदर्य प्रसाधन का सामान चोरी
उप्र बस्ती जिले के छावनी थानाक्षेत्र में खेसुआ गांव के पास फोरलेन पर खड़े ट्रक से 12 लाख रुपये से अधिक कीमत का सौंदर्य प्रसाधन का सामान चोरी का मामला आया है। ट्रक पंक्चर होने के कारण चालक यहां कंटनेर को खड़ाकर केबिन में सो गया था। उसे घटना की जानकारी सुबह नींद खुलने पर हुई। थाना प्रभारी विजय कुमार दूबे ने बताया की चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
चालक विवेक पुत्र राजकुमार निवासी सिसाना थाना खरखौंदा, जिला सोनीपत हरियाणा ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि वह हरियाणा के सोनीपत से एक ब्रांडेड कंपनी का 96 पेकेट्स सामान लादकर रक्सौल जा रहा था। रात करीब एक बजे छावनी थानाक्षेत्र के खेसुवा पहुंचने पर ट्रक पंक्चर हो गया। ट्रक चालक के अनुसार ट्रक का पहिया खोलने का प्रयास किया, लेकिन खुल नहीं पाया तो केबिन में जाकर सो गया। सुबह करीब चार बजे गाड़ी के पीछे आहट मिलने पर डीजल चोरी की आशंका में चालक की नींद खुल गई। तभी देखा कि कंटेनर के पीछे से एक वाहन निकल रहा है, जिस पर पीछे से तिरपाल लगा हुआ था। नीचे उतरकर आया तो देखा कि कंटेनर से सामान चोरी हुआ था। चालक को आशंका है कि उसी वाहन पर लादकर सामान चोरी कर लिया गया।
ट्रक से करीब 20 से 25 पैकेट्स चोरी हुए हैं। इसकी अनुमानित कीमत करीब 12 से 15 लाख रुपये के बीच है। छावनी पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।