65 की उम्र में 25 जैसा दिखने का सपना दिखाकर दंपती ने 35 करोड़ रुपये ठग कर हुए फरार
65 की उम्र में 25 जैसा दिखने का सपना दिखाकर दंपती ने 35 करोड़ रुपये ठग कर हुए फरार
बतादे पिछले दिनों साकेत नगर में स्वरूप नगर निवासी राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे ने किराये के भवन में “रिवाइवल वर्ड” नाम से एक संस्था शुरू की। शहर में प्रचार-प्रसार किया कि इजरायल के विज्ञानियों ने ऐसा शोध किया है, जिसमें 64 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को एक चैंबर में हफ्ते में पांच दिन शुद्ध आक्सीजन दी जाएगी और तीन महीने बाद वह 25 की उम्र के दिखने लगेंगे। 10-10 थेरेपी का कोर्स सेशन के 90 हजार रुपये के दो पैकेज रखे गए। दावा किया गया कि इजरायल से 25 करोड़ की मशीन मंगाई है। थेरेपी के लिए सबसे पहले अपने करीबी संपर्क के लोगों को जोड़ा, फिर नेटवर्क मार्केटिंग की तर्ज पर इन्हें चेन बनाने और कमीशन अर्जित करने का लालच दिया गया। आरोप है कि दंपती ने शहर व आसपास के जिलों से भी कई ग्राहक जोड़े और युवा बनाने के नाम पर उनसे करीब 35 करोड़ रुपये ठग लिए। लोगों को विश्वास में लेने के लिए दंपती दावा करते
पूर्व सीएमओ डा. एसपी सिंह के मुताबिक आक्सीजन थेरेपी का प्रयोग आक्सीजन की कमी वाले मरीजों में किया जाता है। इसका आयु कम करने में किसी भी प्रयोग का कोई प्रमाण नहीं है। अगर कोई इस थेरेपी की मदद से आयु कम करने का दावा करता है तो यह गलत है।