कुछ तो बात होगी जिसके कारण समाज को विधायक और चेयरमैन मिला: देवकी प्रसाद अग्रवाल


अशोक झा, सिलीगुड़ी: अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल मंच की ओर से आयोजित आइकॉन ऑफ अग्रवाल का अवार्ड लेने पहुंचे ठाकुरगंज नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन देवकी प्रसाद अग्रवाल। उन्होंने कहा की सिलीगुड़ी को महानगर और अग्रवाल समाज का गढ़ कहा जाता है। हम जहां से आते है वह सुदूर ग्रामीण इलाका है। यहां मात्र 300 मारवाड़ी परिवार है। उसकी एकजुटता और संकल्प शक्ति का ही परिणाम है की वहां के लोगों ने विधायक के रूप में गोपाल अग्रवाल और चेयरमैन के रूप में मुझे चुना। इतना ही नहीं पड़ोस के इस्लामपुर वहां भी समाज के कन्हैया अग्रवाल को विधायक, नगर पालिका चेयरमैन और अभी टीएमसी का जिलाध्यक्ष बनाया है। आखिर क्या कमी है यहां के समाज में जो एक दूसरे के विरोधी बन रहे है। आपको बताते चले की मारवाड़ी का अर्थ होता है मार बाड़ी (चोट) करना। अगर एक नही रहे तो यह चोट आपको ही बाद में दूसरे लोग देंगे। ठाकुरगंज से ही अवार्ड लेने आए अमित गाड़ोदिया और अभिषेक गाड़ोदिया ने सम्मान लेते हुए कहा की उनके पिता कृषक है लेकिन समाज को बुलंदी पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। जब हम सब कार्य में आगे है तो एकता में भी आगे का दायित्व हमारा ही है।

Back to top button