गोण्डा में डिप्टी रेंजर की गाड़ी ने चार को रौंदा,एक मासूम समेत दो की मौत

दो बच्चे गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में चल रहा इलाज

गोण्डा। जिले के आर्यनगर बलरामपुर- महाराजगंज मार्ग पर बहराइच से आर्यनगर होते हुए जा रही अनियंत्रित कार गोपाल बाग के पास एक युवक समेत तीन बच्चों को रौंदते हुये घर के सामने रखे कल्टीवेटर से जाकर टकरा गई। जिसमें एक मासूम बच्ची समेत दो की मौत हो गई है। जबकि दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह गाड़ी बहराइच में तैनात डिप्टी रेंजर की बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस व परिजनों को देते हुए सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया। जहां पर तैनात चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया तथा एक मासूम बालक और बालिका का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना खरगूपुर ले गई।
मिली जानकारी के मुताबिक गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के आर्यनगर-महाराजगंज मार्ग पर गोपाल बाग के पास एक कार चालक आर्यनगर से महाराजगंज की तरफ जा रहा था। बलरामपुर महाराजगंज मार्ग पर गोपाल बाग के पास पहुंचा ही था कि शौंच से वापस लौट रहे एक व्यक्ति को ठोकर मारते हुए अनियंत्रित होकर उसके दरवाजे पर रखे कल्टीवेटर से टकराते हुए सम्मय माता मंदिर से पूजा कर घर वापस जा रही दो लड़कियों व एक साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को देते हुए घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां पर तैनात चिकित्सकों ने अंगद लाल विश्वकर्मा उर्फ झुरई लोहार पुत्र राम शब्द उम्र 35 वर्ष गोपाल बाग के रहने वाले तथा शगुन पुत्री पुनीत श्रीवास्तव उम्र 10 वर्ष रुपईडीह गोपाल बाग को मृत घोषित कर दिया तथा घायल परी पुत्री पुनीत श्रीवास्तव उम्र 14 वर्ष निवासी रुपईडीह गोपाल बाग और रौनक पुत्र लवकुश मिश्रा उम्र 12 वर्ष तिवारी पुरवा कमड़ावा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना खरगूपुर लेकर चली गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना खरगूपुर कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है तथा वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button