बाहर झमाझम बारिश और मां भगवती जागरण मंडप में जमकर खेला डांडिया और किया गरबा

- मां भगवती जागरण में रंग बिरंगी परम्परागत डांडिया परिधानों में झूमें श्रद्धालु


अशोक झा, सिलीगुड़ी: तेज गर्मी के बाद आज देर शाम तेज बारिश के बीच मां के दरबार में भक्तों की टोली ने जमकर डांडिया और गरबा कर मां भवानी को रिझाया। 21वें विशाल भगवती जागरण के दूसरे दिन 18 हाथों वाली मां दुर्गा के सामने मां के भक्त और भगवती जागरण समिति के सदस्य अपने परिवारों के साथ पहुंचे। रंग बिरंगी परम्परागत डांडिया परिधानों में सजे लगभग 200 प्रतिभागियों ने भजनों-गीतों संग देर रात्रि तक उठाया डांडिया नृत्य का लुत्फ। डांडिया उत्सव की शुरुआत श्रद्धापूर्ण देवी मां के पूजन और आरती के साथ हुई, जिसने उत्सव के लिए भक्तिमय माहौल तैयार किया। इसके बाद जोड़ों, महिलाओं और बच्चों के विभिन्न समूहों द्वारा मनमोहक डांडिया प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन, जिसे प्रतिभागियों ने घंटों समर्पित अभ्यास के साथ कड़ी मेहनत से तैयार किया था, जिसकी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहना की गई। जैसे-जैसे रात हुई, पंडाल सभी के लिए खोल दिया गया और उपस्थित लोगों ने गुजराती डांडिया गीतों की धुनों पर मनमोहक नृत्य किया। इस भगवती मंडप में भगवान श्री गणेश, माता महालक्ष्मी महारानी, भगवान श्री कार्तिकेय जी, मां सरस्वती तथा श्री तिरुपति बालाजी की बनाई गई प्रतिमा की फोटो लेने वालों की एक अलग भीड़ देखी गई। मां के जयकारों के बीच विशेष आकर्षण के रुप मे इस वर्ष श्री अयोध्या में विराजमान अखण्ड ब्रह्मांड नायक भगवान श्री रामलला की बनवाई गई प्रतिमा को देख भक्त जय श्री राम का नारा लगाते रहे। जागरण दौरान भक्तों को अखण्ड ज्योत के दर्शन, छप्पन भोग एवं चना, पूड़ी, हलवा का प्रसाद प्राप्त हो रहा ही। सप्तमी से नवमी तक खिचड़ी के महाप्रसाद का वितरण भी होगा। मां भगवती जागरण समिति द्वारा उत्तर पूर्वी भारत के सबसे विशाल जागरण महोत्सव के भव्य व दिव्य आयोजन का यह इक्कीसवां वर्ष है। पूरे कार्यक्रम को पूरी तरह सफल बनाने के लिए शंकर गोयल , संजय शर्मा और विष्णु केडिया के नेतृत्व में मनोज मित्तल, नटवर नकीपुरिया, दिलीप चौधरी, अरिहन्त पारख, दिलीप अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, चन्द्रकान्त मोहता, अरुण गोयल, रामजीवन अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल, आनन्द अग्रवाल (नन्दू), पी के अग्रवाल, बृजकिशोर प्रसाद सहित सभी एक सौ आठ सदस्य परिवार सक्रिय है। मां के दर्शन करने आ रहे भक्तों के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। यह अपने आप में अनोखा है। इस स्थान पर फोटो ले रहे है। इसमें सबसे ज्यादा युवा, महिलाए और युवतियां ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे है।

Back to top button