दिल्ली फेयर में चौथे दिन रही भीड़,कई विषयों पर हुए सेमिनार

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो में चल रहे 58वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला ऑटम में चौथे दिन शनिवार को फैशन शो के साथ कई सेमिनार हुए। इसके साथ ही ईपीसीएच और नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद के सहयोग से प्रॉडक्ट प्रदर्शित किए। ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने बताया कि फेयर में विदेशी खरीदारों, एजेंटों और घरेलू वॉल्यूम खरीदारों का उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन में प्रतिभागियों और खरीदारों के नए संबंध बन रहे हैं, जबकि पुराने रिश्तों को पुनर्जीवित और मजबूत किया जा रहा है। कई आर्डर्स की पहले ही पुष्टि हो चुकी है, शो के बाद की फॉलोअप करके आर्डर बढ़ने की उम्मीद है। ईपीसीएच के महानिदेशक डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि हमारी पेशकश में सस्टेनेबल होम, लाइफस्टाइल, फैशन, फर्निशिंग और फर्नीचर उत्पादों की रेंज हर सीजन के साथ बढ़ रही है। ईपीसीएच के उपाध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने कहा कि विदेशी बायर्स का फैशन शो ने काफी ध्यान आकर्षित किया है। फैशन जूलरी का प्रदर्शन काफी अच्छा देखने को मिला है।

Back to top button