साध्वी सिंह बनी असिस्टेंट प्रोफेसर, बधाईयों का तांता
गोंडा। जिले के बेलसर क्षेत्र के निवासी राम कुमार सिंह की पुत्री साध्वी सिंह ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर माता पिता का नाम रोशन किया है।
साध्वी सिंह के पिता राम कुमार सिंह नगर पंचायत क्षेत्र के बरसड़ा के किसान है। इनकी माता साधना सिंह गांव के स्कूल में शिक्षा मित्र थी। 2019 में गंभीर बीमारी से उनकी मौत हो चुकी है। बाबा हीरा सिंह प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक थे, समाज में उनकी पहचान एक न्यायिक व्यक्ति के रूप में थी। बताया जाता है कि समाज के बड़े बड़े मामले को वे गांव में ही सुलझा दिया करते थे। साध्वी सिंह की प्राथमिक शिक्षा गांव के अंबिका प्रसाद में हुई जबकि इंटर महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कालेज बेलसर, स्नातक एवं परास्नातक एलबीएस कालेज गोंडा से किया। स्नातक में गोल्ड मेडल भी मिला था। वर्तमान में एलबीएस कालेज गोंडा में सहायक के तौर पर अध्यापन कर रही है। असिस्टेंट प्रोफेसर बनने पर पिता रामकुमार सिंह, नीरज सिंह असिस्टेंट कमिश्नर अमेठी,मोहित सिंह, लाल साहब सिंह, पंकज बाबा बेलसर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।