Basti News: डीएम ने व्यापारियो से रोड पटरियों को छोड़कर दुकान लगाने की अपील
Basti News: डीएम ने व्यापारियो से रोड पटरियों को छोड़कर दुकान लगाने की अपील
उप्र बस्ती जिले में दीपावली, गोवर्धन पूजा का त्योहार शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर डीएम रवीश गुप्ता व एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक किया।
अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि व्यापारी बंधुओं से अपील किया की रोड पटरियों को छोड़कर दुकान लगाई जाए। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को कोई समस्या न होने पाए। पटाखों की दुकान निर्धारित स्थानों पर ही लगाई जाए। एसडीएम एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को मूर्ति विसर्जन तथा छठ पूजा त्योहारों के निर्धारित स्थलों को चिह्नित करते हुए साफ-सफाई की माकूल व्यवस्था करने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि बड़े पटाखें न छोड़े जाए तथा परिवार की देख-रेख में ही बच्चे पटाखे जलाएं।
थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि पटाखों की लाइसेंस के विषय में मीटिंग कर लें, जिससे जल्द से जल्द लाइसेंस निर्गत किया जा सके। जनपद के संभ्रांत नागरिको एवं समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव साझा किया। इस बाबत एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने कहा कि निर्धारित स्थल पर ही पटाखों की दुकानें लगाई जाएं। संचालन करते हुए एएसपी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही अफवाह फैलाएं। मूर्ति स्थापना के लिए सक्षम स्तर से अनुमति लेनी होगी।