2026 में ममता दीदी के आतंक से मुक्त करने के लिए बीजेपी का सदस्य बनकर संकल्प का हिस्सा बनें: गृहमंत्री अमित शाह
अशोक झा, कोलकाता: बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री रविवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचा, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान कोलकाता में भाजपा के सदस्यता अभियान के शुभारंभ पर बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना की, जो तब से दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है।भाजपा के सदस्यता अभियान के उद्घाटन पर अमित शाह ने कहा, “जब आप बंगाल में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ेंगे, तो बंगाल को कम्युनिस्टों और ममता दीदी के आतंक से मुक्त करने के संकल्प का भी हिस्सा बनेंगे। यह सीमावर्ती राज्य है और जिस तरह से राज्य प्रायोजित घुसपैठ हो रही है, अगर इसे रोकना है तो एक ही उपाय है, 2026 में भाजपा की सरकार बने। ‘2026 में भाजपा की सरकार बनानी होगी’ उन्होंने आगे कहा कि गाय और कोयले की तस्करी रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में एक करोड़ भाजपा सदस्य बनाने होंगे। बंगाल में माताओं-बहनों की गरिमा का हनन हो रहा है। संदेशखली की घटना हो या आरजी कर की घटना, अगर इसे रोकना है तो 2026 में भाजपा की सरकार बनानी होगी। 2026 में भाजपा दो तिहाई बहुमत से पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार पर “राज्य प्रायोजित घुसपैठ” में शामिल होने का आरोप लगाया और घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का “अगला बड़ा लक्ष्य” 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में सरकार बनाना है। पार्टी ने एक करोड़ सदस्यों का लक्ष्य रखा: शाह ने कहा, “हम सभी को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के सदस्य होने पर गर्व है। मुझे बंगाल के कार्यकर्ताओं पर भरोसा है कि हम सदस्यता संख्या में पीछे नहीं रहेंगे। पार्टी ने एक करोड़ सदस्यों का लक्ष्य रखा है। अगर हम आज के राजनीतिक दलों के इतिहास की जांच करें, तो पाएंगे कि अधिकांश जाति या परिवार के आधार पर चलते हैं। भारतीय जनता पार्टी अद्वितीय है, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री बिना किसी अन्य पृष्ठभूमि के साधारण कार्यकर्ता हैं। अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी आलोचना की और कहा कि 2004 से 2014 तक यूपीए सरकार ने बंगाल को 2.9 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए, जबकि 2014 से 2024 तक एनडीए सरकार ने 7.74 लाख करोड़ रुपये दिए।
अगर आप हमारे झाड़ का एक फल तोड़ेंगे, तो हम आपके झाड़ का चार फल तोड़ेंगे: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती
भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने रविवार को पश्चिम बंगाल में एक करोड़ सदस्यों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए ममता बनर्जी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, ‘अगर आप हमारे झाड़ का एक फल तोड़ेंगे, तो हम आपके झाड़ का चार फल तोड़ेंगे।’मिथुन ने यह भी कहा कि उन्होंने ‘खून की राजनीति’ की है और उन्हें सब पता है। ये 28 साल का मिथुन बोल रहा है। इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि टीएमसी का एक लीडर कहता है कि 70 प्रतिशत मुस्लिम हैं और 30 प्रतिशत हिंदू हैं। हम इनको काटकर भागीरथी में फेंक देंगे। मिथुन ने कहा कि मैं सोच रहा था कि इस बयान पर सीएम कुछ बोलेंगी लेकिन नहीं बोलीं। उन्होंने कहा कि हम तुमको काटकर तुम्हारी ही जमीन पर फेकेंगे क्योंकि भागीरथी हमारी मां है। मिथुन ने ममता बनर्जी के मुस्लिम और हिंदू वोटर्स पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर कोई हमारे हिंदू वोटर्स को वोट नहीं देने देगा, तो अगले साल उनके वोटर्स भी नहीं वोट दे पाएंगे। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने कहा कि मै कुछ भी बोल रहा हूं। कुछ भी मतलब कुछ भी। कुछ भी के अंदर एक संदेश छिपा है। उन्होने कहा कि वह पार्टी के लिए नवंबर से महीने में 20 दिन काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भाजपा एक करोड़ सदस्य बना लेती है, तो 2026 में उनकी सरकार होगी। मिथुन ने अपने पिछले अनुभवों का भी जिक्र किया और कहा कि वह इस बार किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे।