Basti News: पहले दुष्कर्म फिर अश्लील फोटो के जरिए ब्लैकमेल

Basti News: पहले दुष्कर्म फिर अश्लील फोटो के जरिए ब्लैकमेल

उप्र बस्ती जिले के मुंडेरवा थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ दुष्कर्म करने व अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि तीन साल तक युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। बदनामी डर से चुप रही युवती की शादी हो जाने के बाद उसका पीछा करते हुए गुजरात जा पहुंचा। यहां भी उसके साथ जोर-जबदस्ती की। मुंडेरवा पुलिस ने रेप समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
युवती ने तहरीर में बताया है कि उसके गांव के रहने वाले मो. शाद से उसकी अक्सर बातचीत होती रहती थी। वह उस पर भरोसा करने लगी। तीन वर्ष पूर्व जब मेरे घर पर कोई नहीं था तो शाद घर पर आ गया। आरोप है कि उसने युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। साथ ही कई फोटो अपने मोबाइल से खींच लिया। इसके बाद फोटो वायरल करने की धमकी देकर कई उसका शारीरिक शोषण करने लगा। फरवरी 2024 में युवती की शादी हो गई। आरोप है कि इसके बाद भी मो. शाद उसे डराने-धमकाने व जान से मारने की धमकी देने लगा। उसके डर से युवती अपने पति संग गुजरात चली गई। सितंबर 2024 में वह पीछा करते हुए गुजरात पहुंच गया। मोबाइल से लोकेशन बताकर उसके कमरे तक जा पहुंचा। यहां भी उसे डराधमका कर जोर-जबरदस्ती की। शोर मचाने पर कई लोग जुट गए और मो. शाद वहां से भाग निकला। इसके युवती के पति ने उसे लाकर मायके में छोड़ दिया। मायके आने के बाद मो. शाद फिर से उसके घर के बाहर आने-जाने पर पीछा करने लगा। इसी गांव में अपने नाना के घर रह रहे चांद हुसैन की मदद उसके पास एक मोबाइल भिजवा दिया और फिर से उसके साथ संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। पुलिस ने मो. शाद व चांद हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Back to top button