Basti News: दीपावली पर रोशनी से नहाया शहर और गांव
Basti News: दीपावली पर रोशनी से नहाया शहर और गांव
कार्तिक मास की अमावस्या यानी दिवाली को लेकर सभी उत्साहित दिखे। बृहस्पतिवार को सुबह से ही पर्व के प्रति लोगों का उत्साह था। घरों व बाजारों को जहां दुल्हन की तरह सजाया गया था, वहीं लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों में भी खूब साज-सज्जा की। दिनभर की साफ-सफाई के बाद शाम होते शुभ मुहूर्त में घरों और प्रतिष्ठानों में समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का विधि-विधान से पूजन-अर्चना की। इसके बाद मंदिर भी गए। घर के मुड़रे से लेकर खेत-खलिहान में दीप जले। पटाखों की गूंज तो देर रात चलता रहा। घरों के साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी बिजली की रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। व्यावसायिक स्थलों में सुबह से देर रात तक पूजा-पाठ चला। आतिशबाजी की दुकानों पर देर रात तक मेला लगा रहा। घर-घर एवं गली-कूचों में हर वर्ग के लोगों ने आतिशबाजी का लुत्फ उठाया। यह सिलसिला आधी रात तक चलता रहा। पटाखों, बमों और आसमान में जाकर फटने वाले राकेटों की आवाजें मोहल्लों में रातभर गूंजती रही।
धनतेरस से ही जीआईसी ,आईटीआई और पांडेय स्कूल में पटाखा मेला शुरू हो गया था। इसके अलावा लक्ष्मी पूजन के लिए एक दिन पूर्व से ही घर व प्रतिष्ठानों की सजावट होने लगी थी।बृहस्पतिवार को सुबह भी संचालकों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान व दुकान पर फूलों की मालाएं सजाई। आम के पत्तों के साथ प्रसाद के लिए खिल-बताशे की भी बिक्री खूब हुई। पूजन कार्य के लिए शरीफा फल लिया। गांधीनगर, पुरानी बस्ती मंगलबाजार समेत ग्रामीण कस्बों आदि स्थानों पर सजी दुकानों से लक्ष्मी पूजन के लिए झाडू व मिट्टी से निर्मित मां लक्ष्मी की मूर्तियां भी लोगों ने जमकर खरीदी।मिट्टी के बने लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की खूब रही मांग घरों व प्रतिष्ठानों में पूजा-पाठ के लिए इस बार स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाई जाने वाली मिट्टी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की मांग अधिक रही। वहीं बाहर से मंगवाई गईं लक्ष्मी-गणेश की पेंट वाली मूर्तियां भी बिकी। शहर के मालवीय रोड, फुहारा तिराहा, कटरा, कंपनीबाग, गांधीनगर, रोडवेज, मंगलबाजार आदि स्थानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही। सड़क पटरियों पर सजी दुकानें खरीदारों से गुलजार रहीं।