कार की चपेत मे आने से नानी व नाती की मौत नाना घायल
कार की चपेत मे आने से नानी व नाती की मौत नाना घायल
उप्र बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में रामजानकी मार्ग पर देवकली गांव के पास बुधवार की शाम करीब चार बजे कार व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक चला रहे युवक व पीछे सवार उसके नाना व नानी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। यहां गंभीर रूप से घायल बुधना देवी (63) को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जबकि विशाल (22) व रामलौट चौधरी (68) को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान विशाल ने भी दम तोड़ दिया।
नगर थाना क्षेत्र के कचूरे निवासी रामलौट चौधरी की बड़ी बेटी का बेटा विशाल पुत्र अर्जुन कचूरे में ही रहता था। बताया जा रहा है कि बुधवार को नाना रामलौट व नानी बुधना देवी को इलाज के लिए बाइक से एक साथ विशाल अयोध्या ले जाने के लिए घर से निकला था। वह रामजानकी मार्ग पर विशेषरगंज के रास्ते आगे बढ़ रहा था। बाइक लेकर छावनी थाना क्षेत्र के देवकली गांव के निकट पहुंचा ही था कि तभी विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। कार की ठोकर से बाइक अनियंत्रित होकर गिरी और हादसे में विशाल व उसके नाना-नानी गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची छावनी पुलिस ने 108 एंबुलेंस का प्रबंध कर तीनों घायलों को सीएचसी हर्रैया भिजवाया। यहां पहुंचने से पहले बुधना दम तोड़ चुकी थीं जबकि विशाल व उसके नाना रामलौट चौधरी की हालत बेहद गंभीर देख दोनों को जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान विशाल की भी मौत हो गई। थानाध्यक्ष दुर्गेश पांडेय ने दुर्घटना की पुष्टि की है। बताया राम लौट का इलाज चल रहा है। उसकी हालत भी चिकित्सकों ने गंभीर बताई है।