नहर कटने से सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न

नहर कटने से सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न

उप्र बस्ती जिले के विक्रमजोत ब्लॉक क्षेत्र में स्थित चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल भौसिया से निकलकर कलवारी जाने वाली नहर की शाखा मंगलवार की रात सरसंडा गांव के पास कट गई। नहर कटने से पचवस, सरसंडा, जमौलिया, चिरिहवा समेत अन्य गांवों के सिवान में सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न हो गई। तेजी से फैलता पानी विभिन्न गांवों के रास्ते तक पहुंच गया। कुछ स्कूलों के परिसर में जलभराव हो गया, जिससे स्कूली बच्चों को काफी परेशान होना पड़ा।

ग्रामीणों के अनुसार नहर के पानी से करीब 300 बीघे धान, गन्ने की फसल जलमग्न हो गई। जेई नहर खंड कलवारी शाखा अजय पटेल ने बताया कि नहर कटने की जानकारी मिलते ही मरम्मत कार्य शुरू कराया गया है। एसडीएम हर्रैया गुलाब चंद्र ने बताया कि नहर को बांधने का कार्य शुरू करा दिया गया है।

Back to top button