युवती के शव की शिनाख्त करने में नाकाम एसओ कटरा बाजार लाईन हाजिर
गोण्डा। जिले के थाना कटरा बाजार क्षेत्र अन्तर्गत बीते 06 अक्टूबर 2024 को एक गांव के पास सड़क किनारे बीस वर्षीय अज्ञात युवती के शव मिलने से संबंधित घटना के अनावरण में प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार द्वारा अभी तक कोई सार्थक प्रयास न करने पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने तत्काल प्रभाव से प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता,कटरा बाजार को लाइन हाजिर कर दिया है। आपको बता दें कि संजय कुमार गुप्ता कटराबाजार थाने पर करीब एक वर्ष से ज्यादा समय तक तैनात रहे।
गोंडा के कटरा बाजार थाना क्षेत्र में बीते छह अक्टूबर रविवार की सुबह सेल्हरी गांव के पास सड़क किनारे करीब बीस वर्षीय युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। ग्रामीणों के देखने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस के मुताबिक किसी धारदार हथियार से गला रेतकर युवती की हत्या करके उसका शव सड़क किनारे सुनसान जगह पर फेंका गया था। पुलिस ने शीघ्र ही युवती की शिनाख्त किये जाने की बात कही थी। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, सीओ कर्नलगंज उमेश्वर प्रभात सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था। फिलहाल घटना के करीब एक महीने बीतने को हैं लेकिन पुलिस युवती की शिनाख्त करने में नाकाम साबित हुई। इससे पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे थे और विभाग की काफी फजीहत हो रही थी। अंततः पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता,कटरा बाजार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।