Basti News: अतिक्रमण हटाने को लेकर मचा बवाल, किशोरी ने खुद को लगाई आग

Basti News: अतिक्रमण हटाने को लेकर मचा बवाल, किशोरी ने खुद को लगाई आग

उप्र बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र में एसडीएम के आदेश पर शुक्रवार को सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटवाने पहुंची पुलिस के सामने एक किशोरी ने अपने दुपट्टे में आग लगा ली इससे हड़कंप मच गया।
पुलिस ने तुरंत आग बुझा दी युवती पूरी तरह सुरक्षित है।
शुक्रवार को गौर क्षेत्र के सिरसिया गांव में गौर पुलिस सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटवाने पहुंची। अभी कार्रवाई चल रही थी कि उसके विरोध में गांव निवासी एक किशोरी ने खुद के दुपट्टे में आग लगा ली, जो धू-धू कर जलने लगा। महिला आरक्षियों ने फौरन आग बुझाकर उसे सुरक्षित बचा लिया। दरअसल, गांव के नन्दलाल ने एसडीएम हर्रैया के न्यायालय में वाद दाखिल किया था कि गांव में एक बिहौता कुएं और आधा दर्जन ग्रामीणों के घर जाने वाले सार्वजनिक रास्ते पर एक व्यक्ति ने ईंटें, टिनशेड और लकड़ी रखकर उसे अवरुद्ध कर दिया है। नायब तहसीलदार ने मौका मुआयना कर अपनी रिपोर्ट एसडीएम हर्रैया को दी थी। एसडीएम ने सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। प्रभारी निरीक्षक गौर रामकुमार राजभर का कहना है कि आदेश के अनुपालन में पुलिस टीम सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटवाने गई थी। कार्रवाई में बाधा डालने के लिए योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया गया लेकिन फौरन आग बुझा ली गई। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। इसकी रिपोर्ट भेजकर उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button