बंगाल विधानसभा में गरजे विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी कहा यह बंगाल है बांग्लादेश नहीं
धार्मिक आयोजनों पर हिंसा को लेकर किया विधानसभा से वाक् आउट
अशोक झा, सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल में हाल ही में पूजा कार्यक्रमों के दौरान धार्मिक स्थलों पर हुए कथित हमलों के खिलाफ विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश करने की अध्यक्ष द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बाद भाजपा विधायकों ने शुक्रवार को सदन से वाॅकआउट कर दिया।
बीजेपी विधायकों, जिनकी अगुवाई विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी कर रहे थे, ने आरोप लगाया कि राज्य में हाल ही में दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा और कार्तिक पूजा के दौरान धार्मिक स्थलों पर हमले हुए थे, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंध्योपाध्याय ने इस पर कोई चर्चा स्वीकार करने से इनकार कर दिया।पहले भी हो चुकी है चर्चा, इसलिए प्रस्ताव ख़ारिज: विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, “यह मुद्दा (हमले और अत्याचारों) पर पहले ही पिछले दिन चर्चा हो चुकी है। अब इसके लिए अलग से अडजर्नमेंट मोशन की जरूरत नहीं है।” इस फैसले से नाराज होकर करीब 40 बीजेपी विधायकों ने बंगाली में लिखे गए नारे वाले प्लेकार्ड हाथ में उठाए और हंगामा शुरू कर दिया। इन नारों में लिखा था, “बंगाल में दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा, और कार्तिक पूजा के दौरान धार्मिक स्थलों पर हमले हुए। यह नहीं सहन किया जा सकता। राज्य को कार्रवाई करनी चाहिए।” विधानसभा अध्यक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “कल सदन में ‘जिहादी तत्वों’ द्वारा किए गए हालिया हमलों पर कोई चर्चा नहीं हुई। मुझे समझ नहीं आता कि अध्यक्ष ने ऐसा क्यों कहा।”बीजेपी के विपक्षी सदस्य मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मांग करने लगे कि अगर वह “राज्य के नागरिकों के जीवन, संपत्ति और धार्मिक अधिकारों की रक्षा नहीं कर सकतीं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।” इसके बाद विधायक करीब 15 मिनट तक शोर मचाते रहे और नारेबाजी करते रहे।
भाजपा विधायकों को चेतावनी: विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी सदस्यों को चेतावनी दी, “अगर आप इस तरह का व्यवहार करेंगे तो भविष्य में मैं आपको मुद्दे उठाने की अनुमति नहीं दूंगा। मैंने हमेशा आपको जगह दी, अब आपको उसका सम्मान करना चाहिए।बीजेपी विधायक फिर सदन से वॉकआउट कर गए। बीजेपी के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने पीटीआई से कहा, “हम अडजर्नमेंट मोशन लाना चाहते थे। सभी को पता होना चाहिए कि कैसे मेटियाब्रुज, फलाकाटा में दुर्गा पूजा और लक्ष्मी पूजा के दौरान और बेलदंगा में कार्तिक पूजा के दौरान पूजा पंडालों पर हमले हुए। स्थिति गंभीर है। पश्चिम बंगाल बांगलादेश नहीं है। अध्यक्ष विपक्षी दल को इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करने नहीं देना चाहते।” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायकों को उनकी आवाज दबाने के कारण वॉकआउट करना पड़ा।