Basti News: बस्ती में फर्जी बैनामा के आरोप में सब रजिस्ट्रार सहित छह पर केस दर्ज

Basti News: बस्ती में फर्जी बैनामा के आरोप में सब रजिस्ट्रार सहित छह पर केस दर्ज

उप्र। बस्ती जिले के हर्रैया तहसील स्थित उप निबंधक कार्यालय में फर्जी हस्ताक्षर, कूटरचित दस्तावेज और फर्जी गवाह से जमीन का बैनामा कराए जाने का आरोप है। इस मामले में तत्कालीन उप निबंधक समेत छह पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में शनिवार को केस दर्ज किया गया है।
इस बाबत सीओ हर्रैया संजय सिंह ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बतादे कि परशुरामपुर थानाक्षेत्र केशवपुर निवासी पीड़ित पवन कुमार ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दी थी कि फर्जी हस्ताक्षर, कूटरचित दस्तावेज और फर्जी गवाह बनाकर उसके हिस्से की भूमि को कथित पवन कुमार को बैनामा कर दिया गया। इस दौरान फर्जी गवाही कराई गई। इस मामले में तत्कालीन उप निबंधक हर्रैया जुबेर अहमद, शैलेंद्र कुमार निवासी चेलकेयरी बेंगलुरु नार्थ, कनार्टक, राजेश कुमार निवासी वजीरगंज गोंडा, सुरेश कुमार निवासी नवाबगंज गोंडा, लेखक रामसूरत निवासी हर्रैया और कथित पवन कुमार मिले हुए हैं। उन्हें जब इसकी जानकारी हुई और वे रजिस्ट्री ऑफिस गए तो उन्हें धमकाकर भगा दिया गया। पीड़ित के मुताबिक कि उसके नाम से फर्जी बैंक खाते में 14 लाख रुपये ट्रांसफर किया जाना दिखाया गया है।

Back to top button