डेस्क-बेंच का रुपया हड़पने वाली शिक्षिका निलंबित
डेस्क-बेंच का रुपया हड़पने वाली शिक्षिका निलंबित
उप्र बस्ती प्राथमिक विद्यालय भैसहा विकास खंड परसुरामपुर की प्रधानाध्यापिका प्रतिभा निषाद को बीएसए इन्द्रजीत प्रजापति ने निलंबित कर दिया है। इन पर आरोप है कि बच्चों के बैठने के लिए डेस्क-बेंच का रुपया निकाल लिया और खरीदारी नहीं की। विद्यालय के जर्जर भवन की नीलामी हुई। नीलामी का रुपया भी बिना किसी कार्य के खर्च कर दिया। धनराशि के सापेक्ष कोई सामान भी नहीं खरीदा गया। बीएसए ने कहा कि डेस्क-बेंच का रुपया व नीलामी से प्राप्त धन खर्च करने का हिसाब मांगा गया तो प्रधानाध्यापिका ने इसका जबाब नहीं दिया। विभागीय नोटिस पर कोई स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराया। इस बात की आख्या खंड शिक्षा अधिकारी परसुरामपुर ने दिया तो बीएसए ने तीन दिन का समय देते हुए फिर से एक मौका दिया। ह्वाट्सएप पर नोटिस भेजा गया। जबाब देने के लिए बुलाया गया। नहीं आने पर विद्यालय के सहायक अध्यापक शिवकुमार के माध्यम से नोटिस प्राप्त कराया गया। उसके बाद भी स्पष्टीकरण न देते हुए उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना किया। इससे स्पष्ट होता है कि वह वित्तीय अनियमितता में लिप्त हैं जो यह कर्मचारी नियमावली के विपरीत है। बीएसए ने आख्या पर प्रधानाध्यापिका भैसहा प्रतिभा निषाद को निलंबित करते हुए पूमावि बदरपुर विकास खंड परसुरामपुर से संवद्ध कर दिया। मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कुदरहा धीरेन्द्र त्रिपाठी व खंड शिक्षा अधिकारी गौर ओंकारनाथ वर्मा की दो सदस्यीय टीम का गठन किया है। निलंबन के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह के लिए आधा वेतन दिया जाएगा।