25000 की राशि देकर सालभर के लिए गोद लेते समाजसेवी

समारोह के दौरान कई समाजसेजी आए आगे, कहा हम साथ साथ है

अशोक झा, सिलीगुड़ी: वनवासी कल्याण आश्रम उत्तर बंगाल प्रांत का लोक कला उत्सव एवं सम्मान समारोह में कार्यक्रम के अध्यक्ष राम चन्द्र उरांव मंत्री विजय अग्रवाल ने इसके कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। बताया गया कि यह कार्यक्रम खोरीबारी में किया जाता रहा है। पहली बार सिलीगुड़ी में हो रहा है।वनवासी कल्याण आश्रम सन 1952 में प्रारंभ हुआ। उत्तर बंगाल में यह 1984 में खोरीबारी से शुरू हुआ। इसके माध्यम से 400 गांव में 23 स्थाई कार्य कर रहा है। नॉर्थ बंगाल में 6 छात्रावास है इसमें 56 लड़कियां और

126 लड़कों के चार हॉस्टल है।
58 एकल विद्यालय
तथा लोक कला समेत 279 प्रकल्प चल रहे है। जनजाति समाज के बच्चे गरीबी के कारण शिक्षा से वंचित होते है। वनवासी कल्याण आश्रम समाजसेवी के सहयोग से इसका संचालन करते है इसमें एक बच्चे पर साल भर में 25 हजार का खर्च आता है। इस पैसे से एक बच्चे को साल भर के लिए गोद लेते है। कार्यक्रम के दौरान ही कमल पुगलिया की बहु नेहा जैन, माता कमला देवी अग्रवाल , रत्न अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, नवीन डालमिया, ने जहां एक एक बच्चे को गोद लेने की घोषणा की तो व्यवसाय के क्षेत्र में चर्चित हीरालाल बाजारी ने चार बच्चे को गोद लेने की घोषणा की कई समाजसेवी ने कई बच्चों को गोद लेने की भी गुप्त जानकारी दी। तीन घंटे तक चले लोक कला उत्सव सम्मान समारोह का सफल संचालन सुशील रामपुरिया ने की।

Back to top button