कही बंद नहीं है टीएमसी राज्य में बंद कल्चर की जगह नहीं : सीएम ममता बनर्जी
अशोक झा, सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग हिल्स के दो जिलों दार्जिलिंग और कर्सियांग में चाय श्रमिक 20 फीसदी बोनस को लेकर 12 घंटे का बंद बुलाया है। बंद पूरी तरह से सफल है। उत्तर बंगाल दौरे पर सिलीगुड़ी पहुंचे सीएम ममता बनर्जी से जब इस बंद के संबंध में पत्रकारों ने पूछा तो वह गुस्से में आ गई। कहा, कही बंद नहीं है टीएमसी के राज्य में बंद कल्चर की कोई जगह नहीं है। जहां तक चाय श्रमिकों का मामला है उसे श्रम मंत्रालय देख रहा है। उसमे कोई राजनीति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा की उसके बाद भी इसमें कोई राजनीति करता है उसका कोई ओचित्त नहीं है। वही पहाड़ पर बंद पूरी तरह सफल है। एडवर्ड्स की टीम द्वारा तैयार किए गए पोस्टरों में लिखा था, “चाय बागानों के श्रमिकों के साथ खड़े होइए। उचित मजदूरी, गुलामी वाली मजदूरी नहीं”चाय बागानों का प्रबंधन कुल मिलाकर श्रमिकों के वार्षिक वेतन का 20 प्रतिशत बोनस देने पर सहमत नहीं है, इसे बहुत अधिक बता रहा है। त्यौहारी बोनस वह राशि है जो प्रत्येक चाय श्रमिक को सालाना दी जाती है।यह चौथी बार है जब यह बैठक राज्य श्रम विभाग द्वारा आयोजित की गई और विफल हो गया। डुआर्स और तराई के चाय बागानों ने 16 प्रतिशत बोनस पर सहमति जताई है, हालांकि वहां के श्रमिकों ने भी 20 प्रतिशत की मांग की थी। बंद को सफल बनाने के लिए चिया कमान मजदूर यूनियन समेत अन्य चाय श्रमिक संगठन संयुक्त रूप से एक साथ आए है। बंद को लेकर जहां जीटीए चेयरमैन द्वारा पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार की बात सामने आ रही है वही कर्सियांग में पुलिस की ओर से प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।