मालदा में तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या, सीएम ने कहा पुलिस की लापरवाही
गुस्से में है ममता बनर्जी, कहा फिरहाद हकीम और सबीना यास्मीन को भेजूंगा
अशोक झा, सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल के सीमांत मालदा तृणमूल कांग्रेस के अहम नेता (टीएमसी नेता) बबला उर्फ दुलाल सरकार को घर के सामने गोली मार दी गई। उनके घर से 500 मीटर की दूरी पर नॉर्थ प्वाइंट स्कूल के सामने अज्ञात बदमाशों ने उन पर चार गोलियां चलाईं। जिसमें से तीन गोली दुलाल सरकार को लगी। इसके बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न में प्रशासनिक बैठक से दुलाल सरकार की गोलीकांड को लेकर बात की। उन्होंने दावा किया कि ”पुलिस की लापरवाही के कारण दुलाल की हत्या हुई। दुलाल सरकार को गोली मारने को लेकर तृणमूल सुप्रीमो (सीएम ममता बनर्जी) ने कहा, ‘दुलाल सरकार एक ऐसे नेता हैं जिन्हें मैं अच्छी तरह से जानती हूं। मेरे साथी शुरू से ही मेरे साथ काम किया। आज उनकी हत्या कर दी गई। सब कुछ पुलिस की लापरवाही से हुआ। उनकी पहले की सुरक्षा वापस ले ली गई। दुलाल को पहले भी जान से मारने की कोशिश की गई थी। उनका निधन बेहद दुखद है.। मैं अभी फिरहाद हकीम और सबीना यास्मीन को भेजूंगा। वे हेलीकॉप्टर से जाएंगे। मैंने सारी व्यवस्था कर ली है।
नवान्न की मुलाकात ही नहीं, उन्होंने दुलाल सरकार के लिए एक्स-हैंडल पर एक लंबा पोस्ट लिखा, ”मेरे करीबी सहयोगी और लोकप्रिय नेता बाबला सरकार की आज हत्या कर दी गई. उन्होंने (बबूल) और उनकी पत्नी चैताली ने तृणमूल के शुरुआती दिनों से ही सरकार के लिए कड़ी मेहनत की है। बबूल को पार्षद भी चुना गया। इस घटना के बारे में जानकर मैं दुखी और स्तब्ध हूं। अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जाए। ज्ञात हो कि दुलाल सरकार गुरुवार की सुबह घर से निकल कर अपने बिजनेस सेंटर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह फैक्ट्री के सामने कार से उतरे, दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। सभी अपराधियों ने अपने चेहरे ढके हुए थे। इसके बाद वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. फिलहाल डॉक्टर उनके शरीर से गोली निकालने की कोशिश कर रहे हैं। गोली लगने से घायल नेता की शारीरिक स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।