पाकिस्तान बांग्लादेश को बता रहा बिछड़ा भाई, चीन और आईएसआई साजिश की हांडी में पका रहा भारत में हिंसा का कोरमा

गुप्त बैठक कर अब ISI बांग्लादेश से खुलेआम भारत विरोधी ऑपरेशन को अंजाम देने की तैयारी में

 

– नए साल में होने वाले महाकुंभ पर है पाकिस्तान की नजर, हिंसा फैलाकर केंद्र की सरकार को करना है बदनाम

बांग्लादेश बोर्डर से अशोक झा: बांग्लादेश के सैनिकों की ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान आर्मी की टीम को बुलाया गया है। इससे सवाल उठने लगे हैं कि क्या बांग्लादेश एक बार फिर पाकिस्तान की गुलामी स्वीकार कर लेगा क्या? आइए जानते हैं बांग्लादेश और पाकिस्तान के इस ‘नापाक गठजोड़’ से भारत की टेंशन कितनी बढ़ने वाली है? पाकिस्तान बांग्लादेश के मौजूदा हालात का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। कुछ का तो यह भी कहना है कि यूनुस प्रशासन का यह कदम बांग्लादेश की संप्रभुता और स्वतंत्रता के लिए चुनौती बन सकता है। यूनुस प्रशासन के इन फैसलों के नतीजे क्या होंगे, यह देखने वाली बात होगी। लेकिन फिलहाल, दोनों देशों के बीच बढ़ती नजदीकियां भारत के लिए चिंता का सबब हो सकती हैं।बांग्लादेश भारत का महत्वपूर्ण सहयोगी रहा है। जैसे ही चीन का प्रभाव और पाकिस्तानी जमात का दखल बढ़ने लगा भारत के लिए मुश्किलें बढ़नी शुरू गईं।इनपुट के मुताबिक, दिल्ली और पंजाब को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और बांग्लादेश के आतंकवादी निशाना बना सकते हैं। ISI भारत में सीरियल बम ब्लास्ट करने की योजना बना रही है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, ISI और पाकिस्तान में मौजूद इस्लामिक आतंकवादी संगठन, बांग्लादेश की मदद से भारत में सिलसिलेवार बम धमाके करने का इरादा रखते हैं। ये आतंकी संगठन बड़े शहरों में व्यस्त इलाकों को अपना निशाना बना सकते हैं।निशाने पर दिल्ली, पंजाब और मेट्रो शहर: आतंकी संगठन बांग्लादेश और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में स्थित आतंकियों के साथ मिलकर भारत के प्रमुख शहरों में हमला करना चाहते हैं। खासकर नई दिल्ली, पंजाब और अन्य मेट्रो शहरों के व्यस्ततम इलाकों को निशाना बनाया जा सकता है।
इंटेलिजेंस एजेंसियों को अलर्ट: खुफिया विभाग से मिली इस अहम जानकारी के बाद, देश की सभी इंटेलिजेंस एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली और पंजाब पर खास ध्यान देने को कहा गया है। इससे पहले, दिसंबर में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत को धमकी दी थी। उसने एक वीडियो जारी कर महाकुंभ 2025 को निशाना बनाने की धमकी दी थी। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने यह धमकी यूपी के पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर के बाद दी थी। उसने कहा था कि वह इसका बदला महाकुंभ 2025 में लेगा और तीन शाही स्नानों को निशाना बनाएगा। चीन ने धीरे-धीरे बांग्लादेश को आर्थिक मोर्चे पर गुलाम बनाना शुरू किया तो पाकिस्तान ने धर्म के मोर्चे पर। दोनों ने बांग्लादेश को मोहरा बनाकर भारत को घेरने की साजिश रची। 5 अगस्त को आखिर वो दिन आ गया जब चीन पाकिस्तान की साजिश कामयाब भी हो गई। पाकिस्तान ने जमात की मदद से तख्तापलट करवा दिया। शेख हसीना ने भारत और चीन दोनों के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखे थे। पाकिस्तान के साथ रिश्ते बेहतर नहीं रहे। शेख हसीने के जाने के बाद अब ISI बांग्लादेश से खुलेआम भारत विरोधी ऑपरेशन को अंजाम दे सकेगा। चिकन नेक को दिमाग में रखकर चीन अपनी गतिविधियों को अब बांग्लादेश में और बढ़ाना शुरू कर सकता है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश के उत्तर में सिलिगुड़ी कॉरिडोर के पास के इलाकों में चीनी गतिविधियां पिछले कुछ साल से बढ़ी भी हैं।सर्दियां बढ़ने के साथ ही सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ की साजिशें भी शुरू हो गई हैं. पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रची है। सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी की मानें तो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI, वहां की आर्मी और आतंकियों ने मिलकर एक हाईलेवल मीटिंग की है। इस मीटिंग में जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की प्लानिंग हुई। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने 300 SPG कमांडो को पीओके यानी पाक के कब्जे वाले कश्मीर के हजीरा इलाके में तैनात किया है। वहां से सामने आई तस्वीरों में कई आतंकी भी दिखे हैं। ये आतंकी ड्रोन और हथियारों के साथ रेकी करते दिखे। दरअसल, पाकिस्तानी आर्मी के कर्नल तैमूर मेजर आदिल के साथ आतंकवादी रफीक नाई सैफुल्लाह और शमशीर नाइ की मीटिंग हुई है। रफीक नाई जम्मू संभाग के पुंछ का रहने वाला है। वह लम्बे वक्त से पाकिस्तान में बस गया है। जम्मू संभाग के कई युवकों को ओवर ग्राउंड वर्कर बनाने में भी रफीक नाई का अहम रोल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी आईएसआई (ISI), आतंकवादी कमांडर और पाकिस्तानी आर्मी के सीनियर अधिकारी कुछ दिनों पहले 15-16 दिसंबर के बीच पाकिस्तान की 3 POK ब्रिगेड में हाई लेवल मीटिंग की।मीटिंग में क्या-क्या हुआ?: इस मीटिंग में पाकिस्तानी आर्मी के कर्नल तैमूर मेजर आदिल के साथ आतंकवादी रफीक नाई सैफुल्लाह और शमशीर नाई भी मौजूद था। इनका मकसद जम्मू में घुसपैठ करकर जम्मू के इलाके को एक बार फिर से जलाना था क्योंकि इस समय घाटी में बर्फ पड़ चुकी है। इसमें ये भी तय किया गया कि ड्रोन के जरिए हथियार को ड्रॉप करवाया जाए और आतंकवादियों की जो तैनाती इस समय पाकिस्तानी आर्मी के साथ फॉरवर्ड पोस्टों पर है, उनको मौका देखते हुए घुसपैठ करवाने की कोशिश कराई जाए। इसके लिए आतंकवादियों के लॉन्चिंग कमांडर को निर्देश दिए गए।मीटिंग में पाक आर्मी का कर्नल मौजूद,आतंकी रफीक नाई और शमशीर नाई भी मौजूद: ड्रोन के जरिए हथियारों की सप्लाई, घुसपैठ का बना है प्लान
पाक आर्मी का प्लान तो जानिए। पाकिस्तान आर्मी के स्पेशल सर्विस ग्रुप को कहा गया कि वे बॉर्डर एक्शन टीम के साथ मिलकर बैट एक्शन करें. साथ ही बड़े आतंकी संगठनों और ISI के फ्रंट फेस वाले सगठनों को कुवैत, सऊदी और दुबई के रास्ते पैसा इकट्ठा करके जम्मू कश्मीर में भेजने के लिए कहा गया है. हालांकि, दूसरी तरफ पाकिस्तानी आर्मी को एक डर भी सता रहा है. बॉर्डर के पास के लोगों को भारतीय सेना ने पूरी तरह से मोटिवेट कर दिया है. पाकिस्तानी आर्मी की वजह से स्थानीय लोगों को दिक्कत हो रही है। इसकी वजह से कुछ पाकिस्तानी कब्जे वाले इलाकों के लोग भारतीय सेना के संपर्क में सीधा आ गए है। पाकिस्तान को इसी बात का डर सताने लगा है। वही दूसरी ओर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक इस वक्त भारी संकट में हैं। तख्तापलट के बाद वहां की स्थिति बद से बदतर हो गई है।।इस बीच पाकिस्तान ने बांग्लादेश को लेकर बड़ा बयान दिया है।पाकिस्तान ने बांग्लादेश को अपना बिछड़ा हुआ भाई बताया है।
यह बयान पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार का है। डार ने कहा कि वह बांग्लादेश की यात्रा करेंगे और पाकिस्तान हर संभव तरीके से उनके साथ सहयोग करेगा। दरअसल, हाल ही में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के करीब दो हफ्ते बाद पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार का ये बयान सामने आया है। शहबाज से मुलाकात के दौरान मोहम्मद यूनुस ने 1971 के मुद्दों को हल करने का आग्रह किया था। वहीं, शहबाज ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की थी। इस दौरान शहबाज ने भी बांग्लादेश को अपना भाई बताया था. पाकिस्तानी पीएम ने कहा था कि हम वास्तव में अपने भाई देश बांग्लादेश के साथ हमारे रिश्ते मजबूत करना चाहते हैं।डार ने अफगानिस्तान को भी बताया अपना भाई: पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने अफगानिस्तान को भी अपना भाई बताया. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से 35,000-40,000 लोग पाकिस्तान में घुस आए हैं और 100 अपराधियों को रिहा करना एक गलती है। अफगानिस्तान हमारा भाई है. हम मजबूत संबंध चाहते हैं। भारत के साथ दो लोगों की जरूरत होती है। अगर सद्भावना है, तो हम व्यापार के लिए तैयार हैं।बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ बर्बरता:बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदूओं का नरसंहार हो रहा है. शेख हसीना के सत्ता से चले जाने के बाद यहां हिंदूओं को निर्ममता से कुचला जा रहा है. हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर लूटपाट और बर्बरता की जा रही है. हिंदुओं के प्रतिष्ठानों और घरों को टारगेट किया जा रहा है. हालात दिन-ब-दिन और खराब ही होते जा रहे हैं। इसी साल अगस्त के महीने में आरक्षण के एक मुद्दे को लेकर उठी चिंगारी ने बांग्लादेश में तख्तापलट कर दिया। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना देश छोड़कर भारत आना पड़ा।इसके बाद बांग्लादेश में सेना ने मोहम्मद यूनुस की अगुवाई में अंतरिम सरकार बनाने का ऐलान किया।

Back to top button