हिंदुओं को शास्त्र के जगह अब शस्त्र उठाने की जरूरत, बंगाल को नहीं बनने देंगे बांग्लादेश : लक्ष्मण बंसल

वेद पुराण में वर्णित है धर्मो रक्षति रक्षितः अर्थात धर्म की रक्षा आप करोगे तो धर्म आपकी रक्षा करेगा : सुशील रामपुरिया

अशोक झा, सिलीगुड़ी: विश्व हिन्दू परिषद की ओर से आज सिलीगुड़ी एयरव्यू मोड से विरोध प्रदर्शन रैली निकाली गई। इसका नेतृत्व विहिप के प्रदेश मंत्री लक्ष्मण बंसल,विभाग सचिव राकेश अग्रवाल, प्रवक्ता सुशील रामपुरिया और किशन अग्रवाल जिला सचिव कर रहे थे। बंसल ने कहा कि हमारी मांग एसडीओ के माध्यम से राष्ट्रपति को मांगपत्र देकर बंगाल में हिंदुओं को सुरक्षा और मौलवादियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाय। कहा कि बंगाल को बांग्लादेश बनाने की साजिश की जा रही है। पहले मदरसों में आतंक का पाठ और अब मौलवियों द्वारा हिन्दू मां बहनों के साथ दुराचार करने को कोशिश की जा रही है। इसका ज्वलंत उदाहरण दालकोला में पिछले दिनों देखने को मिला है। यहां दिन दहाड़े जमीन दखल करने गए कट्टरपंथी मौलवी हिंदू मां बहनों के साथ दुराचार करने की कोशिश की। आज समय आ गया है कि हिंदुओं को शास्त्र के साथ शस्त्र उठाने की जरूरत है। उनकी बातों का समर्थन करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सुशील रामपुरिया ने कहा कि सनातन परंपरा सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया और वसुधेव कुटुंबकम के साथ काम करते हैं। हमने आज तक चींटी मारने तक की सलाह नहीं दी, लेकिन हमारे वेद पुराण शास्त्रों में वर्णन है कि धर्मो रक्षति रक्षितः अर्थात धर्म की रक्षा आप करोगे, तो धर्म आपकी रक्षा करेगा। अगर मां भारती के ऊपर कोई आंख उठाकर देखता है, तो हमारे सीमा पर तैनात वीर सैनिक उन्हें बंदूक से भून देते हैं। उसी प्रकार देश में रहने वाले हरेक नागरिक का परम कर्तव्य है कि राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से सनातन संस्कृति हिंदुत्व के प्रति सजग और सतर्क होकर उसकी रक्षा करना हमारा धर्म है। उसके लिए शस्त्र उठाना पड़े, तो उठाना चाहिए। विभाग सचिव राकेश अग्रवाल ने कहा कि बांग्लादेश में अराजकता फैली हुई है तथा वहां की आतंकी शक्तियां वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर अमानवीय अत्याचार कर रही हैं ।आतंकवादी शक्तियों ने कश्मीर, असम, बंगाल तथा पूर्वाेत्तर राज्यों को खोखला ही कर दिया है; जबकि भारत के 30 प्रतिशत भू- भाग पर नक्सली शक्तियां समानांतर राज कर रही हैं । आतंकी एवं नक्सली शक्तियों के गुप्तचर (जासूस) संपूर्ण भारत में गृहयुद्ध की योजना बना रहे हैं। जिला सचिव किशन अग्रवाल ने बताया कि बंगाल में माता बहनों और साधू-संतों पर जो नृशंस एवं पाश्विक अत्याचार, जेहादी मुस्लिम व अराजक तत्वों द्वारा, पश्चिम बंगाल सरकार तथा स्थानीय प्रशासन के संभावित संरक्षण में किये गये, उसका विश्व हिन्दू परिषद घोर निंदा करती है। उन्होंने कहा विहिप अपराध में लिप्त जेहादी मुस्लिम नरपिशाचों को फांसी देने की जोरदार मांग करती है।उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में आस्थिरता का दौर चल रहा है। अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। अपराध करने वाले व अत्याचार करने वाले सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता हैं। उन्हें सत्ता पक्ष सीधे-सीधे बचा रहा है। उनके अत्याचारी कृत्य को हिन्दू समाज को कभी भूलना नहीं चाहिए।उन्होंने कहा ऐसी घटनायें भविष्य में दुबारा चुनौती ना देने पायें इसके लिये संपूर्ण हिंदू समाज को एक जुटता के साथ लोकतंत्र को मजबूत करने वाली शक्ति का स्मरण करते हुए हिन्दू हितकारी लोगों को ही सत्ता पर आसीन करना होगा। उन्होंने समाज का आह्वान करते हुए कहा कि अत्याचार, अनाचार और दुराचार को समाप्त करने के लिए आगे आए।

Back to top button