कुंभ में गीता प्रेस की कुटिया में लगी आग 20 मिनट में काबू, सीएम किए निरीक्षण

प्रयागराज: प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, “आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमे मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

कुंभ में आगजनी में गीताप्रेस की केवल कुटिया जली है। किसी अन्य प्रकार का कोई नुकसान नहीं है। सभी पुस्तकें, गोदाम और खाद्य सामग्री का भंडार बिल्कुल सुरक्षित है।
किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।

Back to top button