अधिकार के साथ कर्तव्य के लिए भी जागरूक करें- न्यायाधीश नेहा सिंह

 

वाराणसी। विशाल भारत संस्थान के मुख्यालय सुभाष भवन पर न्यायाधीश नेहा सिंह ने झंडारोहण किया। सुभाष मन्दिर में माल्यार्पण एवं आरती कर इतिहास के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के सम्मुख मत्था टेका। बाल आजाद हिन्द बटालियन की सेनापति दक्षिता भारतवंशी ने तिरंगे को सलामी दी।

इस अवसर पर आयोजित गणतंत्र में नागरिकों का अधिकार और कर्तव्य विषयक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए नेहा सिंह ने कहा कि कानून के प्रति जागरूकता अच्छी बात है। जब हम अधिकारों की वकालत करते हैं तो हमें कर्तव्यों के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। आज कर्तव्य शिथिल हो गए हैं, चाहे वो देश के मामले में हो या रिश्तों के मामले में। नागरिकों को कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना पड़ेगा, हमारे शास्त्रों में भी कर्तव्यों की व्याख्या की गई है।

विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राजीव श्रीगुरुजी ने कहा कि नागरिकों के कर्तव्यों के लिए भी प्रशिक्षण की जरूरत है। परिवार और देश दोनों के लिये त्याग की जरूरत है, जिसके लिये नेताजी सुभाष ने प्रेरित किया था।

अध्यक्षता अनाज बैंक के डिप्टी चेयरमैन ज्ञान प्रकाश ने एवं संचालन डॉ० अर्चना भारतवंशी ने किया। धन्यवाद मयंक श्रीवास्तव ने दिया।

इस अवसर पर डॉ० मृदुला जायसवाल, नाज़नीन अंसारी, डॉ नजमा परवीन, आभा भारतवंशी, खुशी, इली, दक्षिता, उजाला, शिवशरण सिंह, सत्यम राय, सौरभ पाण्डेय, सत्यम सिंह, पवन मालवीय, लक्ष्मी आदि ने भाग लिया।

Back to top button