CBSE छात्रों के लिए पहली फरवरी से शुरू होगी हेल्पलाइन

लखनऊ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं के दौरान होने वाले तनाव को कम करने, परीक्षा की तैयारी के टिप्स देने, समय प्रबंधन की तकनीक सिखाने के लिए बोर्ड नि:शुल्क प्री परीक्षा टेली काउंसलिंग सेवा शुरू करने जा रहा है। यह हेल्पलाइन एक फरवरी से शुरू होगी। सीबीएसई ने आईवीआरएस टोल फ्री नंबर 1800-11-8004 जारी किया है। हेल्पलाइन पर चौबीसों घंटे हिंदी, अंग्रेजी में जानकारी मिलेगी। टेली सेवा पर छात्र सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक परामर्श ले सकते हैं। इस सेवा का लाभ छात्र और अभिभावक चार अप्रैल तक ले सकेंगे।

Back to top button