BHU में युवा दिवस पर राष्ट्रीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
BHU में युवा दिवस पर राष्ट्रीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना एवं भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में देशभर में आयोजित हुए क्षेत्रीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागी के साथ-साथ स्थानीय लगभग ढाई हजार युवाओं ने इसमें हिस्सा
लिया ।
राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर विजय कुमार शुक्ला ने किया । अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे भारत राष्ट्र के संवर्धन और चतुर्दिक विकास में में अपनी सृजनात्मक शक्ति का उपयोग करें और आगामी 25 वर्षों में भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रमों में सक्रिय भाग लें।
मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन भारत सरकार के उप महानिदेशक डॉ अनूप कुमार पूरी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है लेकिन अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं है जिसके लिए हमें निरंतर और अधिक कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता है।
उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में नैको, नई दिल्ली की डॉ निधि रावत, डॉ भावना राव ने युवाओं को संबोधित किया ।
आरंभ में अतिथियों का स्वागत उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के संयुक्त निदेशक डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संबंधित डॉ बाला लखेंद्र ने किया।
राष्ट्रीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹ एक लाख असम राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की टीम को प्रदान किया गया जिसके प्रतिभागी थे श्री अरिंदम रे और दिशा वैश्य द्वितीय पुरस्कार पचहत्तर हजार रुपए पुदुचेरी की टीम को प्रदान किया गया जिसकी सदस्य थीं सुश्री एच हर्षिता और सुश्री राजश्री तृतीय पुरस्कार पचास हजार राजस्थान की टीम को प्रदान किया गया जिस टीम की सदस्य थी सुश्री गरिमा सिंह और सुश्री प्रियंका सेन और चतुर्थ पुरस्कार पचीस हजार उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी को प्रदान किया गया। इस टीम के सदस्य थे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के श्री प्रवीण गारी और सुश्री लक्ष्मी ।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि थे काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह। अपने उद्बोधन में उन्होंने स्वयंसेवकों का आह्वान किया कि वे समर्पित भाव से समाज सेवा के कार्य में अपना योगदान दें और राष्ट्र को प्रगति के पथ पर बढ़ने में अपनी मां की भूमिका निभाए।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों और इकाइयों के स्वयंसेवकों ने भारत राष्ट्र की विविधता पर केंद्रित लोकनृत्य और नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की।
राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम के आयोजन के क्रम में स्वतंत्रता भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें 47 इकाई रक्तदान किया गया।