उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कराया गया भर्ती
बीती रात सीने के दर्द से थे परेशान, कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में

अशोक झा, नई दिल्ली: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद देर रात दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया। उपराष्ट्रपति को करीब 2 बजे अस्पताल लाया गया। उन्हें अस्पताल लाये जाने के बाद कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में रखा गया है. जहां पर उनका इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।उपराष्ट्रपति धनखड़ दिल्ली AIIMS में भर्ती: सूत्रों के मुताबिक, उनकी स्थिति अब स्थिर है और उन्हें डॉक्टरों की टीम द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।वहीं अस्पताल में भर्ती होने के बाद, देशभर से लोगों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।