देश के गृह मंत्री अमित शाह से यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद ने मुलाक़ात कर स्मृति चिन्ह स्वरूप ‘नाव’ भेंट की, समस्याओं को भी रखा तो मिला ठोस आश्वासन, संतकबीर नगर सांसद प्रवीण निषाद भी थे साथ
नई दिल्ली। सोमवार को देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद ने मुलाक़ात कर स्मृति चिन्ह स्वरूप ‘नाव’ भेंट की। मुलाकात के दौरान गृह मंत्री के सामने निषाद ने निम्न महत्वपूर्ण विषयों को उनके समक्ष रखा-
[1] मछुआ आरक्षण हेतु पुकारू पर्यायवाची उपनाम केवट, मल्लाह, बिन्द, कहार, कश्यप, तुरैहा, बाथम, रैकवार, धिवर, प्रजापति, भर, राजभर आदि जातियों को उत्तर प्रदेश सरकार में मझवार, तुरैहा, पासी, शिल्पकार जाति के नाम से अनुसूचित जाति का प्रमाण-पत्र निर्गत कराया जाए।जिस पर गृह मंत्री ने संसद के अगले सत्र में शीघ्र आरक्षण के मुद्दे को सदन के पटल पर रखने हेतु आश्वस्त किया।
[2] निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश सरकार में निगम/बोर्ड में समायोजित किया जाए। [3] मछुआ समाज के कल्याण हेतु केंद्र की योजनाओं में हमारी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए जिससे मछुआ समाज मुख्यधारा से जुड़ सके और लाभान्वित हो सके।इस दौरान लोकसभा-संतकबीर नगर सांसद प्रवीण निषाद भी साथ में उपस्थित रहे।