देश में कोरोना के नए मरीज बढ़े, चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य

नईदिल्ली। देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है। बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। गुरुवार को देशभर में 268 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। बुधवार को नए कोरोना मरीजों की संख्या दो सौ से भी कम थी। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार ने पहली जनवरी से चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। यात्रा से पहले उन्हें अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।