विद्यालय प्रबंधक समेत दो पर धोखाधड़ी का आरोप, मुकदमा दर्ज
विद्यालय प्रबंधक समेत दो पर धोखाधड़ी का आरोप, मुकदमा दर्ज
उप्र बस्ती जिले के एक निजी विद्यालय के प्रबंधक व उनके पुत्र पर आवास दिलाने के नाम पर महिला से 48 हजार रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर पर छावनी पुलिस ने विद्यालय प्रबंधक व उनके पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकाने का मामला दर्ज किया है। हर्रैया थाना क्षेत्र के चेफवा बाजार निवासी निशा देवी पत्नी ज्ञानचंद गुप्ता ने छावनी पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि तालागांव में स्थित एक निजी विद्यालय के प्रबंधक लालजी पाण्डेय व उनके पुत्र ने आवास दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपये ले लिया। निशा देवी की बेटी लाल जी के विद्यालय में पढ़ाती थी। आरोप है कि उसका 26 हजार रुपये वेतन भी नहीं दिया। पैसा वापस मांगने पर महिला व उसकी बेटी को धमकी भी दिया। इस संबंध में निशा देवी ने सीओ हर्रैया को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। छावनी एसओ दुर्गेश पांडेय ने बताया कि परशुरामपुर थाना क्षेत्र के मेढ़ईया शुक्ल निवासी लालजी पाण्डेय व उनके पुत्र दीपक पाण्डेय के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत व धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।