बस्ती जिले में आग से 81 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

बस्ती जिले में आग से 81 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

उप्र बस्ती जिले में मौसम के बदलने के साथ आग का कहर जारी है। वाल्टरगंज, हर्रैया, छावनी व रुधौली थाना क्षेत्र में चार स्थानों पर लगी आग से 81 बीघा फसल जल गई। मंगलवार को वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के मझौआ जगत में लगी आग ने तबाही मचाई। यहां पर 39 किसानों का 60 बीघा गेहूं की खड़ी फसल और 21 बीघे की बाग जल गई। आग में छह पंपिंग सेट भी जल गए तो किसी तरह ग्रामीणों ने बाग की जुताई कर आग को आगे बढ़ने से रोका। मौके पर एसडीएम रुधौली, कानूनगो व लेखपाल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
मझौआ जगत के सिवान में मंगलवार को दिन में करीब एक बजे गेहूं के खेत में आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। हवा के साथ आग इतनी तेज हुई कि देखते-देखते 60 बीघा गेहूं की खड़ी फसल आग की चपेट में आ गई। पास में 21 बीघे की बाग भी जल गई। ग्रामीणों की सूचना पर एक छोटी फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची। एसडीएम रुधौली आनंद श्रीनेत, राजस्व निरीक्षक रुधौली संतोष कुमार शुक्ला, हल्का लेखपाल सुनील चौधरी, वाल्टरगंज थाने की पुलिस, डायल 112 भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने कहा कि क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी से चालक अटल कुमार सिंह, फायरमैन अशोक यादव, रामदयाल यादव, आनन्द कुशवाहा ने आग बुझाने में मदद की।

Back to top button