सर्विलांस से बरामद किए गुमशुदा 125 मोबाइल फोन स्वामियों को बुलाकर सौंपा
सर्विलांस से बरामद किए गुमशुदा 125 मोबाइल फोन स्वामियों को बुलाकर सौंपा
उप्र बस्ती जिले में सर्विलांस सेल ने अलग-अलग स्थानों से गायब हुई विभिन्न कम्पनियों के 125 मोबाइल फोन बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग सोलह लाख पैंसठ हज़ार पांच सौ रुपये आंकी गई है। सोमवार को एसपी आशीष श्रीवास्तव ने सभी मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उनकी मोबाइल उनके हवाले किया। पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि उक्त सभी ने अपनी-अपनी मोबाइल गायब होने के संबंध में प्रार्थनापत्र दिया था। सर्विलांस सेल के अथक प्रयास से यह बरामदगी हो पाई।
इनमें जामवन्त निवासी मेहनौना थाना लालगंज, पंकज शिवाकालोनी थाना कोतवाली, अफरोज भैसहिया थाना कप्तानगंज, घनश्याम यादव गोरमरा थाना कप्तानगंज, रामपाल यादव हरिहरपुर नगर थाना नगर, अजय उमरिया थाना कलवारी, राम प्रकट करमा थाना सोनहा, राजू गुप्ता पुराना डाकखाना थाना कोतवाली, अभिषेक पांडे अमरोहा शेरापार थाना कोतवाली, गोविंद पाल छितावर थाना पुरानी बस्ती सहित 125 धारक को उनका मोबाइल फोन मिल गया।