नवसृजित नगर पंचायतों में मतदाता सूची हो रही तैयार
नवसृजित नगर पंचायतों में मतदाता सूची हो रही तैयार
उप्र बस्ती जिले में नवसृजित नगर पंचायत गायघाट, गनेशपुर, कप्तानगंज और सीमा विस्तारित निकाय नगर पंचायत हर्रैया और बभनान में नगरीय निकायों के सामान्य निर्वाचन 2022-23 के लिए निर्वाचक नामावली तैयार हो रही है। यह नामावली निकायवार, वार्डवार और बूथवार तैयार की जा रही है। डीएम ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने वार्ड व बूथ के समस्त पुराने व नये मकानो में जाकर गणना कार्य करेंगे। गणना कार्य के आधार पर एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले अर्ह मतदाताओं व कतिपय कारणों से छूटे मतदाताओं का नाम परिवर्धित करेंगे। उनकी परिवर्धन सूची तैयार की जायेगी। मृतक व शिफ्टेड मतदाताओं को विलोपित किया जाएगा। विलोपन सूची व किसी मतदाता के नाम में त्रुटि सुधार के बार संशोधित सूची तैयार की जायेगी। डीएम ने कहा कि त्रुटिरहित मतदाता सूची लोकतन्त्र का आधार है। इसको सही बनवाना प्रत्येक नागरिक के सक्रिय सहयोग पर निर्भर है। जिले के नगर पंचायत गायघाट, गनेशपुर, नगर, मुण्डेरवा, कप्तानगंज, हर्रैया व बभनान के नगरीय निकायों के नागरिकों से अपेक्षा है कि दे अपने-अपने निकाय में वार्ड व बूथ वार सूची में 18 वर्ष या इससे अधिक के सभी मतदाताओं का नाम शामिल करना सुनिश्चित करें।