आईजी आरके भारद्वाज ने मेंहदावल सर्किल प्रभारियों को विवेचना निस्तारण सुधारने का निर्देश
आईजी आरके भारद्वाज ने मेंहदावल सर्किल प्रभारियों को विवेचना निस्तारण सुधारने का निर्देश
उप्र बस्तीआईजी रेंज आरके भारद्वाज ने सोमवार को संतकबीरनगर जनपद के मेंहदावल सर्किल के सीओ व मेंहदावल, बखिरा, बेलहरकला व धर्मसिंहवा के थाना प्रभारियों व कर्मचारियों के साथ अर्दली रूम की गई। आईजी ने सीओ मेंहदावल को सर्किल के सभी थानों का महीने में दो बार अर्दली रूम करने का निर्देश दिया ’
इस दौरान अपराध रजिस्टर, लंबित विवेचना, प्रारंभिक जांच, जांच, जेड रजिस्टर आदि का गहनता से समीक्षा करते हुए विवेचना निस्तारण के प्रतिशत को सुधारने का निर्देश दिया। आई रेड की फीडिंग के बारे में पूछने पर सीओ कार्यालय में नियुक्त कोई भी कर्मचारी जवाब नहीं दे सका। उन्होंने सीओ को स्वयं समीक्षा कर सुधार लाने का निर्देश दिया। जीडी पर सीसीटीएनएस के माध्यम से आपत्ति नहीं किए जाने पर विशेष ध्यान देने को कहा। आईजीआरएस की स्थिति काफी खराब मिलने पर गुणात्मक सुधार का निर्देशित दिया। प्रारंभिक जांच व सामान्य जांच को अति शीघ्र निस्तारण करने के लिए सीओ मेंहदावल को निर्देशित किया गया ’ सोशल मीडिया के दौर को देखते हुए थानेदारों को निर्देश किया कि आप अपने ट्वीटर/ फेसबुक प्लेटफार्म के फालोवर्स की संख्या में वृद्धि करें। सीओ मेंहदावल को निर्देशित किया गया कि किसी भी दशा में सीडी का पर्चा व चार्जशीट अनावश्यक रूप से कार्यालय में लम्बित न रखें। प्रतिदिन सम्पूर्ण केस डायरी लेकर अपने कार्यालय में नियुक्त एक कर्मचारी को नामित कर न्यायालय आरोप पत्र दाखिल करने के लिए रवाना करें। कर्मचारी द्वारा कार्यालय में सर्किल की सबसे पुराने आरोप पत्रों को दाखिल कराया जाए। दाखिल न होने का कारण स्पष्ट रूप से अपने वापसी में जीडी में अंकन करें।