यूपी के मिर्जापुर में दुनिया के पहले ग्रीन बायो हाइड्रोजन प्लांट की 3 को पड़ेगी आधारशिला

एक टन प्रतिदिन 15 अगस्त से उत्पादन की तैयारी

 

यूपी का मिर्जापुर जिला विश्व में इतिहास रचने के मुहाने से बस चंद घंटे दूर खड़ा है।जहां शक्तेशगढ़ (रामपुर) में दुनिया के पहले ग्रीन बायो हाइड्रोजन प्लांट का विद्वत्तजनों एवं बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में तीन मार्च को आधारशिला रखी जायेगी।विश्व का सबसे पहला बायोमास (हरित अवशेष) से चलित हाइड्रोजन प्लांट 15 अगस्त तक स्वचालित हो जाएगा। वास्तव में इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस ऊर्जा व ईंधन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता व फॉसिल फ्यूल (जैविक ईंधन) व पेट्रोलियम के उपभोग से आज़ादी का अवसर लेकर आएगा…ये कहना है #नरायनपुर ब्लाक के नियामतपुर कला गांव निवासी एवं
आईआईटी (बीएचयू) के हाइड्रोजन वैज्ञानिक व बीजेल ग्रीन एनर्जी के #संस्थापक डॉ. प्रीतम सिंह का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button